-
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद उनकी एक्स पत्नी नताशा स्टेनकोविक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उनके गले में एक खास अक्षर का लिखा हुआ पेंडेंट नजर आया था। अब उनके साथ एक मिस्ट्री बॉय दिख रहा है। (Photo: Jansatta)
-
नताशा स्टेनकोविक की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जिसमें उन्हें किसी के साथ मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया है। (Photo: Jansatta)
-
नताशा ने जो पेंडेंट पहना था उसपर ‘A’ लेटर लिखा था। तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स लिलिक के साथ जुड़ा लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर कभी कुछ नहीं कहा। (Photo: Jansatta)
-
ये जो तस्वीरें सामने आई है उसमें नताशा स्टेनकोविक अपने बेस्ट फ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स लिलिक के साथ नजर आ रही हैं। (Photo: Jansatta) ( हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो एक खास लॉकेट पहनी दिखीं। इस लॉकेट पर किसका नाम लिखा है? लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)
-
नताशा स्टेनकोविक और एलेक्सजेंडर एलेक्स लिलिक को एक साथ बांद्रा में जिम जाते हुए स्पॉट किया गया है। (Photo: Jansatta)
-
इस दौरान नताशा ब्लैक कलर के ट्राउजर और स्लीपर में नजर आईं। इसके साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव टॉप कैरी किया है। वहीं, एलेक्सजेंडर एलेक्स लिलिक शॉर्ट्स और टीशर्ट में नजर आएं। (Photo: Jansatta)
-
बता दें कि, कुछ समय पहले नताशा और एलेक्जेंडर को एक साथ पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था। (Photo: Jansatta) (काजोल में बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लेजी एक्ट्रेस हैं। वहीं, कृति सेनन का कहना है कि वो शुरुआत में रिजेक्शन के बाद खूब रोती थीं। लोग उन्हें टाइगर श्रॉफ की हीरोइन बुलाते थें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)