-
बांग्लादेश के फिल्मी जगत में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस हैं लेकिन एक अदाकारा ऐसी हैं जिन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कहा जाता है। सिर्फ 32 की उम्र में ये एक्ट्रेस 5 बार शादी कर चुकी हैं। (Photo Source: Pori Moni/Insta)
-
सबसे बड़ी बात यह की इस एक्ट्रेस की एक भी शादी सफल नहीं हुई। ये एक्ट्रेस ड्रग्स के केस में जेल की भी हवा खा चुकी हैं। (Photo Source: Pori Moni/Insta)
-
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पोरी मोनी की जो बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल और लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं। (Photo Source: Pori Moni/Insta)
-
पहली शादी
साल 1992 में जन्मी पोरी मोनी ने पहली शादी अपने चचेरे भाई इस्माइल हुसैन से 2010 में किया था लेकिन दोनों का रिश्ता सिर्फ 2 साल तक ही चल सका और वर्ष 2012 इन्होंने एक दूसरे से तलाक ले लिया। (Photo Source: Pori Moni/Insta) भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश दुनिया के उन इस्लामिक देशों में से एक है जहां पर मांस की खपत सबसे अधिक है। लेकिन क्या आपको पता है कि किस जानवर का मांस बांग्लादेशी सबसे अधिक खाते हैं? -
दूसरी और तीसरी शादी
इसके बाद पोरी मोनी ने फिरदौस कबीर सौरव से 2012 में शादी की लेकिन ये रिश्ता भी दो साल तक ही चल सका और 2014 में दोनों का तलाक हो गया। फिर एक्ट्रेस ने आरजे तमीम हसन से साल 2017 में सगाई की लेकिन 2019 दोनों अलग हो गए। (Photo Source: Pori Moni/Insta) -
चौथी और पांचवी शादी
इसके बाद पोरी मोनी ने चौथी शादी कमरुज्जमां रोनी से साल 2020 में की लेकिन इसी साल दोनों अलग हो गए। 2021 में अदाकारा ने बांग्लादेशी मॉडल और एक्टर सरिफुल रज्ज से 2021 में शादी की। हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और 2023 इनका तलाक हो गया। ऐसे में एक्ट्रेस ने सिर्फ 32 साल की उम्र में 5 शादियां की लेकिन एक भी शादी सफल नहीं रही। (Photo Source: Pori Moni/Insta) -
शेख हसीना से लगा चुकी हैं मदद की गुहार
पोरी मोनी ने साल 2021 में बिजनेसमैन और जातीय पार्टी के नेता नासिर उद्दीन महमूद पर उत्तरा के अशुलिया में बोट क्लब में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर उस दौरान की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना से न्याय मांगा था। जिसके बाद महमूद और बिजनेसमैन तुहिन सिद्दीकी ओमी को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में महमूद को जमानत पर रिहा कर दिया गया। (Photo Source: Pori Moni/Insta) -
इसके बाद पोरी मोनी पर गुलशन ऑल कम्युनिटी क्लब में बर्बरता का आरोप लगाया गया। जांच में पोरी मोनी और उसके कॉस्ट्यूम डिजाइनर जुनैद बोगदादाई जिमी द्वारा नासिर उद्दीन महमूद पर हत्या के प्रयास और क्लब के अंदर बर्बरता का सबूत मिला था। (Photo Source: Pori Moni/Insta)
-
जेल जा चुकी हैं एक्ट्रेस
वहीं, साल 2021 में ही पोरी मोनी को ड्रग्स केस में जेल की भी हवा खानी पड़ी थी। दरअसल, बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने बनानी स्थित मोनी के घर पर छापा मारा था। कथित तौर पर उनके घर से लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड (LSD), क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और विदेशी शराब की 30 बोतलें मिली जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पेरी मोनी इसके चक्कर में 27 दिनों तक जेल में रही थीं। (Photo Source: Pori Moni/Insta) बांग्लादेश में आने वाले दिनों में अंधेरा छाने वाला है। देश में जल्द ही बड़ा बिजली संकट आ सकता है। दरअसल, अडानी पावर ने बकाया राशि को नहीं चुकाने के चलते यहां बिजली काटने जा रही है।
