-
साउथ सिनेमा के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें परदे पर दर्शक विलेन के रोल में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कई ऐसे खलनायक हैं जिनकी फीस जानकर हैरान रह जाएंगा। आइए जानते हैं 7 सबसे महंगे विलेन कौन-कौन से हैं।
-
कमल हासन
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमल हासन का जबरदस्त खलनायक वाला लुक देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोल के लिए अभिनेता ने करीब 25 करोड़ रुपये चार्ज किया था। (@ikamalhaasan/Insta) -
विजय सेतुपति
जवान में नेगेटिव रोल के लिए विजय सेतुपति ने करीब 21 करोड़ रुपये चार्ज किया था। (@Vijay Sethupathi/Insta) -
सूर्या
साउथ सुपरस्टार सूर्या गेम चेंजर में नेगेटिव रोल में दिखे थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज किया था। (@actorsuriya/Insta) -
संजय दत्त
संजय दत्त इन दिनों ज्यादातर नेगेटिव रोल में धमाल मचा रहे हैं। अभिनेता विलेन रोल के लिए करीब 10 करोड़ से अधिक चार्ज करते हैं। (@Sanjay Dutt/Insta) -
सैफ अली खान
फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आए थे जिसके लिए उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किया था। (Netflix) -
फहद फासिल
फहद फासिल जल्द ही फिल्म पुष्पा 2: द रूल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर खबर है कि अभिनेता ने अपने नेगेटिव किरदार के लिए करीब 8 करोड़ रुपये चार्ज किया है। (@Fahadh Faasil/FB) -
बॉबी देओल
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जल्द ही साउथ की फिल्म NBK 109 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो विलेन की भूमिका में दर्शकों को एंटरटेन करते दिखेंगे जिसके लिए उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किया है। (@Bobby Deol/FB)