-
वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज का लगभग हर किरदार लोगों का दिल जीतता नजर आ रहा है। इन्हीं में से एक है श्रुति बिष्ट का किरदार। (Source: @shrutibhist2201/instagram)
-
श्रुति बिष्ट वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काजोल की बेटी अनन्या सेनगुप्ता का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। इस सीरीज के जरिए उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। (Source: @shrutibhist2201/instagram)
-
इस सीरीज में उनकी चार्मिंग और क्यूट पर्सनैलिटी ने फैंस का फेवरेट बना दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रुति कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। (Source: @shrutibhist2201/instagram)
-
उन्होंने साल 2011 में शो ‘एक नई छोटी सी जिंदगी’ में ‘इरा’ का किरदार निभाया था। (Source: @shrutibhist2201/instagram)
-
इसके बाद वो ‘हिटलर दीदी’, ‘अर्जुन’, ‘बालवीर’, ‘पांड्या स्टोर’, ‘मेरे साईं- श्रद्धा और सबुरी’ और साथ निभाना साथिया जैसे हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। (Source: @shrutibhist2201/instagram)
-
इतना ही नहीं श्रुति ने ‘रज्जो’, ‘बैंग’ और ‘राधे’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं ‘द ट्रायल’ से पहले वो ‘आउट ऑफ लव’, ‘द फैमिली मैन’ जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकीं हैं। (Source: @shrutibhist2201/instagram)
-
उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में जन्मी 20 साल की श्रुति अब ‘द ट्रायल’ में काजोल, जिशु सेनगुप्ता, अली खान जैसे बड़े स्टार्स के बीच अपना प्रभाव दिखाने में भी कामयाब रही हैं। (Source: @shrutibhist2201/instagram)
(यह भी पढ़ें: स्ट्राइप्ड पैंट सूट में बेहद स्टनिंग लगीं सोनाली बेंद्रे, फैन्स बोले- तुम हुस्न परी तुम जाने जहां..)