-
2024 के अंत में वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ का दूसरा सीजन काफी चर्चा में है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया। इसका निर्माण अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है। इस वेब शो में सभी कैरेक्टर्स पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन, सारी लाइमलाइट वेब शो की मेन लीड कैरेक्टर तमन्ना ने चुराई है। इस वेब सीरीज में पंडित जी का पोता राधे तमन्ना के प्यार में दीवाना होता है। इस शो में देखने के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। तमन्ना के इस किरदार ने दर्शकों का दिल धड़का दिया है। ऐसे में आपको उनके बारे में बता रहे हैं। (Photo- Shreya Chaudhry/Insta)
-
दरअसल, प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ में तमन्ना का किरदार प्ले करके दिल धड़काने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि श्रेया चौधरी हैं। वो एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो कि हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। (Photo- Shreya Chaudhry/Insta)
-
श्रेया चौधरी ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत मनीषा कोइराला के साथ फिल्म ‘डियर माया’ से की थी। इसमें उन्होंने इरा का रोल प्ले किया था। हालांकि, वो सुर्खियों में 2020 में आई वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ से आईं। (Photo- Shreya Chaudhry/Insta)
-
वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के अलावा श्रेया चौधरी शॉर्ट फिल्म ‘द अदर वे’ (2018) और ‘कंडीशंस अप्लाई’ (2023) में भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने कई टीवी ऐड्स में भी काम किया है। इतना ही नहीं, वो एफबीबी फेमिना मिस फैशन आइकन, टाइम्स मिस सुडोकू और फेमिना मिस बॉडी ब्यूटीफुल जैसे खिताब भी जीत चुकी हैं। (Photo- Shreya Chaudhry/Insta)
-
श्रेया चौधरी ने कोलकाता से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 6 नवंबर 1995 को हुआ था और वो महज 29 साल की हैं। वो भले ही कोलकाता में जन्मीं लेकिन, उनकी परवरिश मुंबई में हुई थी। अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई से मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है। (Photo- Shreya Chaudhry/Insta)
-
‘बंदिश बैंडिट्स’ फेम एक्ट्रेस कॉलेज के दिनों से ही प्ले का हिस्सा रही हैं और कई टीवी ऐड्स के लिए ऑडिशन दे चुकी थीं। वो कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। (Photo- Shreya Chaudhry/Insta)
-
इसके अलावा श्रेया चौधरी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। इनका नाम टीवी एक्टर करण टैकर के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, कभी भी एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात नहीं की। (Photo- Shreya Chaudhry/Insta)
-
श्रेया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। वो एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। (Photo- Shreya Chaudhry/Insta)
