-
Who Is Rachit Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इंडस्ट्री की बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की और अब वह मूवी ‘बयान’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। (Photo Credit: Huma Qureshi/Insta)
-
उनकी इस मूवी का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ। अब एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रचित सिंह से सगाई कर ली है। (Photo Credit: Huma Qureshi/Insta) शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं टीवी की पार्वती, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को दी गुडन्यूज
-
दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हुमा और रचित सगाई कर चुके हैं। उनके रिश्ते की चर्चा तब तेज हुईं, जब उनकी कॉमन फ्रेंड सिंगर अकासा ने दोनों के साथ एक कैंडिड फोटो शेयर की। (Photo Credit: Huma Qureshi/Insta)
-
इस फोटो को शेयर करते हुए अकासा ने कैप्शन में लिखा, “हुमा, स्वर्ग का एक छोटा सा हिस्सा पाने पर बहुत बधाई।” हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी हुमा कुरैशी और रचित दोनों में से किसी ने नहीं की है। (Photo Credit: Rachit Singh/Insta)
-
बता दें कि इससे पहले रचित सिंह और हुमा कुरैशी को एक साथ सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में देखा गया था। अब बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि रचित आखिर कौन हैं। (Photo Credit: Huma Qureshi/Insta)
-
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, रचित पेशे से एक एक्टिंग कोच हैं और उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और सैफ अली खान समेत कई स्टार्स के साथ काम किया है। (Photo Credit: Huma Qureshi/Insta)
-
सिर्फ इतना ही नहीं, रचित एक्टर भी हैं। उन्होंने वरुण सूद और रवीना टंडन स्टारर सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में वेदांत का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। (Photo Credit: Huma Qureshi/Insta) Hummer EV 3X गाड़ी लेकर पत्नी दीपिका पादुकोण संग डिनर डेट पर गए रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
-
अभिनेत्री के काम की बात करें, तो वह जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आने वाली हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ अरशद वारसी, अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं। (Photo Credit: Huma Qureshi/Insta)