-
बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट सना मकबूल इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। टीवी एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में कई बार यह कहते हुए सुना जा चुका है कि वो किसी को बाहर डेट कर रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वो किसे डेट कर रही हैं? (@divasana/Insta)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सना मकबूल बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी को डेट कर रही हैं। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। (@divasana/Insta)
-
सना मकबूल के बिग बॉस में आने से पहले श्रीकांत बुरेडी ने उनके जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे। (@srikanthbureddy/Insta)
-
सोशल मीडिया पर श्रीकांत बुरेडी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सना मकबूल के साथ नजर आ रहे हैं। (@srikanthbureddy/Insta)
-
इसके अलावा अर्जुन बिजलानी और शिव ठाकरे समते टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी नजर आ रहे हैं। (@srikanthbureddy/Insta)
-
श्रीकांत बुरेडी एक बिजनेसमैन हैं और कई कंपनियों के मालिक हैं। वो बडी लोन के संस्थापक हैं जो तीन मिनट के अंदर लोन की गारंटी देती है। श्रीकांत बुरेडी की इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर भी सना मकबूल ही हैं। (@srikanthbureddy/Insta)
-
बडी लोन के अलावा श्रीकांत बुरेडी व्हिसल कंपनी के विजनरी और को-फाउंडर हैं। इसके अलावा वो एक और कंपनी वैल्यूलीफ सर्विसेज इंडिया के को-फाउंडर और डायरेक्टर हैं। (@divasana/Insta)