-
छोटे परदे की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक टीना दत्ता काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं। टीना दत्ता का बचपन गरीबी में बीता लेकिन आज एक्ट्रेस एक हफ्ते में करोड़ों रुपये कमा लेती हैं। (@tinadatta/Insta)
-
टीना दत्ता को घर घर पहचान टीवी सीरियल “उतरन’ से मिली थी। इसमें वो ‘इच्छा’ के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई और टीवी सीरियल में अपनी दमदार अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी। (@tinadatta/Insta)
-
टीना दत्ता न सिर्फ टीवी सीरियल बल्कि बंगाली सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है। एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। (@tinadatta/Insta)
-
टीना दत्ता का बचपन काफी गरीबी में बीता है। एक समय ऐसा था कि एक्ट्रेस के पास ऑडिशन देने जाने तक के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। (@tinadatta/Insta)
-
टीवी एक्ट्रेस जब आठवीं-नौवीं कक्षा में थीं तभी से उन्हें एक्टिंग के लिए कई प्रोजेक्ट्स मिल गए थे। लेकिन उस समय उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि उन्हें कोलकाता से फ्लाइट की टिकट बुक करवाकर उन्हें मुंबई भेज सकें। जिसके चलते वो कई ऑडिशन नहीं दे पाईं। (@tinadatta/Insta)
-
सिर्फ इतना ही नहीं परिवार की स्थिति ऐसी थी कि वो इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी तरस जाते थे। शुरुआती दिनों में टीना दत्ता ने कई ऑडिशन ईमेल के जरिए दिए थे। (@tinadatta/Insta)
-
टीवी सीरियल के अलावा टीना दत्ता ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी मोटी कमाई करती हैं। (@tinadatta/Insta)
-
टीना दत्ता के पास कई लग्जरी कारें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेट वर्थ करीब 65 करोड़ रुपये है। (@tinadatta/Insta)
