-
सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में करीब 640 करोड़ का कलेक्शन किया था। (Photo: Indian Express)
-
सनी देओल परदे पर कभी एक्शन करते दिखे तो कभी रोमांस। दर्शकों ने उन्हें हर किरदार में खूब पसंद किया। एक बार सनी देओल ने डांस सीन शूट करने के लिए पूरा सेट ही खाली करवा दिया था। आइए जानते हैं। (Photo: Indian Express)
-
सनी देओल सिर्फ एक चीज में असहज नजर आते हैं और वो चीज है डांस। ये बात किसी से नहीं छिपी है कि सनी देओल दूसरे एक्टर्स की तरह अच्छे डांसर नहीं हैं। वह खुद भी फिल्मों में डांस करने से बचते हैं। (Photo: Indian Express)
-
साल 1996 में आई फिल्म ‘जीत’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में सनी देओल के साथ सलमान खान और करिश्मा कपूर भी लीड रोल में थी। इसी फिल्म का ‘यारा ओ यारा’ करके एक गाना था जिसमें सनी देओल को डांस करना था। लेकिन डांस को लेकर वह नर्वस थे। काफी प्रैक्टिस के बाद भी उन्हें लगा कि वो ठीक से डांस नहीं कर पाएंगे। (Photo: Indian Express)
-
सनी देओल इतना नर्वस हो गए थे कि उन्होंने डायरेक्टर के सामने एक शर्त रख दी। वो शर्त थी कि जब ये गाना शूट होगा तो सेट पर कोरियोग्राफर और कैमरामैन को छोड़कर बाकी सबको हटा दिया जाए। सनी देओल को डर था कि उनके खराब डांस का लोग खूब मजाक उड़ाएंगे। (Photo: Indian Express)
-
सनी देओल की बात डायरेक्टर ने मान ली और सेट खाली करवा दिया। इसके बाद किसी तरह ये गाना शूट हुआ। इस गाने को शूट करने के दौरान उन्होंने कई रीटेक दिए। हालांकि, फिल्म रिलीज हुई तो ये सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आया। (Photo: Indian Express)
-
सिर्फ सॉन्ग ही नहीं बल्कि सनी देओल ने इसमें जो डांस स्टेप्स किए थे उसे भी लोगों ने खूब पसंद किया। इस गाने को लोग अभी सुनते हैं। (Photo: Indian Express)
-
वर्क फ्रंट की बात करें सनी देओल ‘गदर 2’ के सक्सेस के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की तैयारी में लगे हुए हैं। ‘गदर 2’ के लिए सनी देओल ने 15 करोड़ रुपये फीस ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बॉर्डर 2’ के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ाते हुए 50 करोड़ रुपये कर दी है। (Photo: Indian Express)
