-
शाहरुख खान आज भले हजार करोड़ से अधिक कमाने वाली फिल्म के हीरो हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनको उनकी ही फिल्म के सेट पर जाने से सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया था और उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया था। (Source: @iamsrk/instagram)
-
1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से डेब्यू करने वाले शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ से बॉलीवुड के इतिहास में सबसे अधिक कमाई का रेकॉर्ड कायम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने ही फिल्म के मुहूर्त में जाने से उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया था। (Source: @iamsrk/instagram)
-
शाहरुख ने सिमी ग्रेवाल को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने गार्ड से अंदर जाने के लिए बहुत रिक्वेस्ट भी की, मगर उसने यग कहते हुए मना कर दिया कि उनकी हीरो जैसी पर्सनैलिटी नहीं है। (Source: @iamsrk/instagram)
-
शाहरुख खान ने बाताया था कि उनकी उस फिल्म का नाम ‘शिखर’ था। अपने इस मजेदार वाकया को शेयर करते हुए शाहरुख ने कहा, “उस गार्ड ने मुझे मेरी ही फिल्म के मुहूर्त में जाने से रोक दिया। ये कहना थोड़ा अजीब जरूर है, लेकिन मैंने कहा कि देखो मैं शाहरुख खान हूं और मैं फिल्म का हीरो हूं। फिर उस गार्ड ने कहा, बहुत देखें हैं हीरे-मोती मैंने तेरे जैसे।” (Source: @iamsrk/instagram)
-
शाहरुख ने बताया कि वह लगातार गार्ड से रिक्वेस्ट करते रहे थे। वह गार्ड से कह रहे थे कि सब मेरा इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए मुझे स्टेज पर जाना है, प्लीज मुझे जाने दो। (Source: @iamsrk/instagram)
-
आखिर में क्रू का एक मेम्बर वहां आया और गार्ड को समझाया। गार्ड मानने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था कि शाहरुख उस फिल्म के हीरो हैं। गार्ड ने ये तक कह दिया था कि, ‘पर्सनैलिटी तो है नहीं, ये कैसा हीरो है?’ (Source: @iamsrk/instagram)
-
वहीं बात करें शाहरुख की फिल्म ‘शिखर’ की तो यह कभी रिलीज नहीं हो सकी। बजट की दिक्कत की वजह से इस फिल्म को बंद कर दिया गया था। (Source: @iamsrk/instagram)
-
इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जैकी श्रॉफ और ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था। वहीं बात करें शाहरुख के वर्कफ्रंट की तो वह ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। (Source: @iamsrk/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स की एजुकेशन, कुछ ने तो की एक ही जगह से पढ़ाई)