-
Shahrukh Khan – Gauri: शाहरुख खान अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। वह अकसर अपने मजाक करने के तरीके से लोगों को लाजवाब कर देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी शादी के मौके पर भी किया था।
-
शाहरुख खान ने साल 1991 में गौरी से शागी रचाई थी। शाहरुख जहां मुस्लिम हैं तो गौरी हिंदू परिवार से संबंध रखती थीं।
-
शाहरुख खान ने फरीदा जलाल को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस दिन हमारी शादी हो रही थी उस दिन गौरी के परिवार वाले काफी परेशान नजर आ रहे थे।
-
शाहरुख ने बताया कि गौरी के कुछ रिश्तेदार उनको देख कर बोल रहे थे कि कहीं ये गौरी को भी मुसलमान ना बना दे। काफी देर तक वह लोग यही सब बात कर रहे थे।
-
शाहरुख ने रिश्तेदारों से मजे लेने के उद्देश्य से सबके सामने गौरी से कहा कि सवा एक बज गए हैं, चलो नमाज पढ़ा जाए।
-
शाहरुख ने बताया था कि वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने गौरी के परिवार के सदस्यों से कहा कि आज से गौरी का नाम आयशा है और ये हमेशा बुर्के में ही रहा करेंगी।
-
बकौल शाहरुख उनकी ये बात सुन वहां मौजूद गौरी के घरवालों के चेहरे का रंग उड़ गया। हालांकि कुछ पल बाद ही सबको समझ आ गया कि शाहरुख मजाक कर रहे हैं। ( Photos: Social Media)