-
प्रग्नेंसी एक सुखद पहल होता है, लेकिन कई बार एक्ट्रेसेस इस बात से नाराज हो जाती हैं कि उन्हें प्रेग्नेंट समझा जा रहा है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर कई बार बहुत गंदा रिएक्शन देती हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी उसमें से एक हैं। दीपिका पादुकोण का मुस्कराता चेहरा एक बार गुस्से में लाल हो गया था, जब लोगों ने उनसे उनके प्रेग्नेंट होने पर सवाल कर दिया था। शादी के बाद से ही प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ रही अफवाहों से परेशान दीपिका को जब किसी ने प्रेग्नेंट कहा तो वह उखड़ पड़ी थीं। इसके बाद दीपिका ने कुछ ऐसा कहा कि सुन कर सभी दंग रह गए। तो चलिए बताएं क्या था ये पूरा मामला।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के प्रमोशन में जी जान से लगी थीं, इसी बीच उनके प्रेग्नेंसी की खबरें भी उड़ने लगी थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-deepika-padukone-was-called-rice-dal-by-ranbir-kapoor/1693620/">दीपिका पादुकोण मेरे लिए दाल चावल हैं- जब रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस के लिए कही थी ऐसी बात</a> )
-
फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी थी, इसलिए फिल्म के प्रमोशन में वह पूरी तरह से लगी हुई थीं, लेकिन इसी बीच एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म से अलग हटकर किसी ने प्रेग्नेंसी पर सवाल कर दिया।
-
दीपिका से जब यह पूछा गया कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं तो वह नाराज हो गईं और कहा की, क्या वह उन्हें प्रेग्नेंट दिखाई दे रही हैं? (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/deepika-padukone-ranveer-singh-wedding-actress-had-changed-her-name-before-marriage-sabyasachi-mukherjee-gave-the-idea/1736258/ ">दीपिका पादुकोण को जब शादी से पहले बदलना पड़ा था अपना नाम, ऐसे हुई थी सीक्रेट वेडिंग की तैयारी </a> )
-
इतना ही नहीं गुस्से में दीपिका ने कहा था कि, वह जब फैमिली प्लानिंग करेंगी तो सबसे खास कर उनसे जरूर पूछ लेंगी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/condition-was-placed-in-front-of-the-guests-to-attend-the-wedding-of-deepika-padukone-ranveer-singh/1738264/">दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों के सामने रखी गई थी एक शर्त </a> )
-
दीपिका के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया था सकता था कि, वह यह भी बोल दी कि, अगर आप परमिशन देंगे तभी वह प्लानिंग करेंगी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/italy-lake-como-was-decorated-like-a-royal-palace-at-deepika-padukone-and-ranveer-singh-wedding-see-inside-pictures/1745496/ ">दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में शाही महल बन गया था इटली का ‘लेक कोमो विला’, देंखे रॉयल वेडिंग की तस्वीरें </a> )
-
दीपिका ने कहा था कि अगर वह प्रेग्नेंट होंगी तो सभी को 9 महीने में पता चल जाएगा। हालांकि, अब भी उनके फैंस उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। (All Photo: Social Media)