-
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अक्सर विवादों से बचते हैं। बहुत कम ही देखने के लिए मिलता है कि उनका नाम किसी विवाद में आए। ऐसे में अब जैसे ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें ईडी द्वारा तलब किया गया है वैसे ही सोशल मीडिया पर इस नोटिस की चर्चा होने लगी। इसी बीच उनका एक पुराना स्टेटमेंट वायरल होने लगा है, जो उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर दिया था। उस समय भी उन्होंने काफी हेडलाइन्स बटोरी थी। चलिए बताते हैं एक्टर के उस बयान के बारे में। (photo- Mahesh Babu/Insta)
-
दरअसल, महेश बाबू ने 2022 में बॉलीवुड में डेब्यू करने को समय की बर्बादी बता दिया था। साथ ही ये भी कहा था कि उन्हें बॉलीवुड अफॉर्ड नहीं कर सकता है। उन्होंने ये बयान अपने प्रोडक्शन वेंचर ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिया था, जिसकी काफी चर्चा रही थी। (photo- Mahesh Babu/Insta)
-
‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में जब महेश बाबू से पैन इंडिया स्टार और बॉलीवुड को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वो पैन इंडिया स्टार नहीं कहलाना चाहते हैं। बल्कि साउथ को बड़ा बनाना चाहते हैं। (photo- Mahesh Babu/Insta)
-
महेश बाबू ने इस दौरान हिंदी फिल्मों में डेब्यू को लेकर कहा कि उन्हें साइथ में स्टारडम और इज्जत दोनों ही मिली है। ये उनके लिए बड़ी बात है। इसलिए वो अपनी इंडस्ट्री को छोड़कर दूसरी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। अभिनेता ने कहा था कि वो हमेशा ही फिल्में करने और बड़ा बनने के लिए सोचते रहते हैं और उनका सपना भी अब सच हो रहा है। (photo- Mahesh Babu/Insta)
-
वहीं, डेब्यू को लेकर तेलुगु सुपरस्टार का कहना था कि उन्हें हिंदी फिल्मों से ऑफर तो आते हैं लेकिन उन्हें लगता नहीं है कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड कर पाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि जहां उन्हें अफॉर्ड नहीं किया जा सकता हो वो ऐसी इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। (photo- Mahesh Babu/Insta)
-
महेश बाबू के इस बयान पर काफी बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर साउथ वर्सेज बॉलीवुड की जंग छिड़ गई थी। बहरहाल, आपको बता दें कि महेश बाबू एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने फिल्म ‘मेजर’ को प्रोड्यूस किया था, जिसमें अदिवि शेष ने लीड रोल प्ले किया था और इसमें साई मांजरेकर उनके साथ दिखी थीं। (photo- Mahesh Babu/Insta)
-
इसके साथ ही अगर महेश बाबू के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। तेलुगु सिनेमा के प्रिंस कहे जाने वाले एक्टर एसएस राजामौली के साथ अनटाइटल्ड फिल्म SSMB29 में काम कर रहे हैं। बीते दिनों इसकी शूटिंग हैदराबाद में की जा रही थी। (photo- Mahesh Babu/Insta)
-
इस फिल्म के जरिए महेश बाबू राजामौली के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। (photo- Mahesh Babu/Insta)