-
तैमूर अली खान को जन्म देने के बाद इन दिनों न सिर्फ करीना कपूर अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं बल्कि वे अपने बाकी काम भी कर रही हैं। जल्द ही करीना को आप उनके पुराने लुक में देख पाएंगे। बेबो काफी फिटनेस फ्रीक हैं, वे अपने पुराने ग्लैमरस लुक को पाने के लिए इन दिनों काफी मेहनत कर रही हैं। लेकिन आज हम आपको बेबो की प्रग्नेंसी के दौरान वो अनदेखी तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे। इन तस्वीरों को देखकर आप कहीं से भी नहीं कह सकते हैं कि करीना प्रग्नेंट हैं। (Photo-Twitter)

बता दें कि ये वो तस्वीरें हैं जब करीना की प्रग्नेंसी के 5 माह हो चुके थे। तभी बेबो ने एक फोटोशूट कराया था। (Photo-Twitter) 
गौरतलब है कि प्रग्नेंसी के दौरान बेबो ने अपने अंदर आ रहे हर बदलाव को को बखूबी मेहसूस किया और फोटोशूट कराया। (Photo-Twitter) -
करीना अपनी प्रेग्नेंसी को फैशनेबल और स्टाइलिश फोटोशूट कराकर सेलिब्रेट करती रहीं। उन्होंने आम महिला की तरह दर्द नहीं झेला। वे प्रग्नेंसी के दौरान काफी एनर्जैटिक रहीं। (Photo-Twitter)

बॉलीवुड की डीवा करीना के कुछ खास लुक्स को देखकर हर प्रग्नेंट लेडी प्रेग्नेंसी के दौरान फ्रेश और ग्रेसफुल फील कर सकती हैं। (Photo-Twitter) -
उनकी ये फोटो हर प्रेग्नेंट लेडी के लिए इंस्पिरेशन हो सकती हैं। इन फोटोज में करीना काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं। जल्द ही करीना अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्लौरी में अभिनय करते देखेंगे। (Photo-Twitter)