-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने ट्रोर्ल्स की बोलती उस वक्त बंद कर दी थी, जब एक्ट्रेस को उनके छोटे ड्रेस को लेकर खिंचाई की जा रही थी। प्रियंका चोपड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात के दौरान शार्ट ड्रेस पहनी हुई थी और इस वजह से ट्रोलर के निशाने पर एक्ट्रेस आ गई थीं, प्रियंका से पहले उनकी मां मधु चोपड़ा ने ट्रोर्ल्स को ऐसा करारा जवाब दिया था कि उसके बाद प्रियंका भी गदगद हो गई थीं। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
साल 2017 में प्रियंका चोपड़ा एक विवाद में घिर गईं थी। हालांकि विवाद जैसा कुछ था नहीं लेकिन बर्लिन में पीएम मोदी के संग उनकी मुलाकात को एक तमाशा बना दिया गया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-priyanka-chopra-neck-stride-on-her-wedding-day-with-nick-jonas/1680465/ "> शादी के दिन रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में थीं प्रियंका चोपड़ा, अकड़ गई थी गर्दन </a> )
-
प्रियंका ने बर्लिन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी और इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
-
साल 2017 में, प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'बेवॉच' को प्रमोट करने के लिए बर्लिन में थी. इत्तेफाक से उसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात करने गए पहुंचे थे। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-priyanka-chopra-was-insecure-about-her-body/1668771/ "> अपनी बॉडी को लेकर इनसिक्योर रहा करती थीं प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर देते थे शेप बदलने की सलाह </a> )
-
इस तस्वीर के लिए प्रियंका चोपड़ा बहुत ज्यादा ट्रोल हुई थीं। प्रियंका को प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया गया था। प्रियंका ने अपने ऑटोबायोग्राफी में भी इस कंट्रोवर्सी का जिक्र किया है।
-
बता दें कि प्रियंका की ड्रेस को लेकर जो विवाद उठा उसमें उनकी मां मधु चोपड़ा ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा था कि, उन्हें इस बात का दुख है कि लोग ये जानना नहीं चाहे कि दो हाई प्रोफाइल लोग किस मुद्दे पर मिले थे। उनके मिलने या बात का टॉपिक था।
-
मधु चोपड़ा ने कहा था कि लोगों को प्रियंका की टांगे नजर आ रही थीं। मधु ने इस इंटरव्यू में कहा था कि, प्रियंका के पैर अच्छे हैं दिख गए तो क्या हुआ।
-
बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी किताब अनफिनिश्ड में लिखा है कि उनकी और प्रधानमंत्री इत्तेफाक से एक ही होटल में ही रुके थे और उन्हें उसी दौरान बेवॉच की शूटिंग के लिए निकलना था। इसी दौरान पीएम से उनकी मुलाकात तय हो गई। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/priyanka-chopra-cousin-meera-chopra-revealed-no-work-due-to-sister/1709628/ "> प्रियंका चोपड़ा क्यों बनीं मीरा चोपड़ा की राह का रोड़ा, काम न मिलने पर कजिन का छलका दर्द </a> )
-
प्रियंका ने उस रात की बात अपने किताब में लिखा और कहा है कि वह लोगों के रिएक्शन से काफी गुस्से में और कन्फ्यूज' थीं। उनके गुस्से की वजह ये थी कि उस रात मेरी मां और मैं डिनर पर गए थे।मैंने छोटी स्कर्ट पहनी हुई थी और अपने पैरों को क्रॉस किया हुआ था
-
लोगों ने उस फोटो को भी उनकी मां के साथ इंटरनेट पर शेयर करना शुरु दिया था और यही नहीं कैप्शन में लिखा कि ये इनके परिवार में चलता है। मुझे लगा कि मुझे खुद को सम्मानजक तरीके से पीएम मोदी के सामने पेश करना चाहिए था।(All Photos: Social Media)
