-
हिंदी सिनेमा के हीमैन कहे जाने वाला सुपरस्टार अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फैंस लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच आइए जानते हैं हीमैन से जुड़ा एक किस्सा। (Photo: Dharmendra/FB) धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीरें, जवानी के दिनों में कुछ यूं दिखते थे?
-
धर्मेंद्र की पर्सनालिटी कमाल की रही है। फिल्म इंडस्ट्री में उनके फिटनेस की हर कोई तारीफ कर चुका है। लेकिन एक ऐसी चीज है जिससे हीमैन काफी डरते हैं। उन्हें अक्सर दूर जाने का डर सताता है। (Photo: Dharmendra/FB)
-
धर्मेंद्र शहर के शोर शराबे से दूर लोनावाला की पहाड़ियों के बीच अपने फार्म हाउस पर रहते हैं। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें लाइफ में सबसे ज्यादा डर किस बात से लगता है। (Photo: Dharmendra/FB)
-
धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। प्रकाश कौर पहली पत्नी हैं तो हेमा मालिनी दूसरी। दोनों पत्नियों से उन्हें 6 बच्चे हैं। (Photo: Dharmendra/FB)
-
धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा इस बात का डर है कि फैंस का जो प्यार उन्हें मिला है वो उनसे कहीं दूर ना चला जाए। (Photo: Dharmendra/FB)
-
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि मैंने 60 साल का होने के बाद से अपनी उम्र गिनना बंद कर दी। ये मायने नहीं रखता है कि आप कितने साल के हुए। आपको अपने अंदर के जज्बे को जगाए रहना चाहिए। (Photo: Dharmendra/FB)
-
उन्होंने बताया था कि, मुझे जिंदगी से जो मिला है उसे सोचकर मैं बच्चों की तरह खुश हो उठता हूं। मैंने एक्टर बनने का सोचा और अपने चाहने वालों की दुआ से बन भी गया। (Photo: Dharmendra/FB)
-
इसके आगे उन्होंने बताया था कि, मुझे सबसे ज्यादा डर इस बात से लगता है कि कहीं मेरे चाहने वाले मुझे प्यार करना ना बंद कर दें। इसीलिए मैं खुद को हमेशा जमीन से जोड़े रखता हूं और खुद को उसी तरह से देखता हूं जैसे कोई न्यूकमर हूं। (Photo: Dharmendra/FB) फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे धर्मेंद्र, कैसे बने सिनेमा के ‘ही-मैन’, जानें दिलचस्प किस्से