-
बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी काफी स्टाइलिश हैं। एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। (Photo: Jansatta)
-
संजना सांघी हाल ही में स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस कैजुअल लुक में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं। (Photo: Jansatta)
-
इस आउटफिट में संजना काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। (Photo: Jansatta)
-
एक्ट्रेस ब्लू कलर का डेनिम बूटकट जींस पहना है। (Photo: Jansatta)
-
इसके साथ एक्ट्रेस ने एक पिंक कलर का शर्ट पहना है जिसमें वो काफी कूल नजर आ रही हैं। (Photo: Jansatta)
-
इस शर्ट के फ्रंट पर एंब्रॉयडरी वर्क हो रखा है जो इस कैजुअल लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। (Photo: Jansatta)
-
शर्ट को वन साइड संजना सांघी ने इन किया है जिसमें वो कमाल की लग रही हैं। आप भी चाहे तो इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। (Photo: Jansatta)
-
इस कैजुअल लुक के साथ एक्ट्रेस हाई हील्स पहना है। आप चाहे तो कैजुअल शूज भी पहन सकती हैं। (Photo: Jansatta)
-
इस आउटफिट के साथ आप भी संजना सांघी की तरह ब्लैक कलर के चश्में में स्वैग भरे पोज के साथ फोटो क्लिक करवा सकती हैं। (Photo: Jansatta)
-
अपने लुक को थोड़ा और स्टाइलिश बनाने के लिए आप छोटे झुमके कैरी कर सकती हैं। (Photo: Jansatta)
-
मिनिमल मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और ओपन हेयर अपने लुक कंप्लीट टच देने के लिए आप छोटा हैंड बैग भी कैरी कर सकती हैं। (Photo: Jansatta) गर्मी में दिखना है एलिगेंट और फॉलो करना है ट्रेंड तो यहां से लें लेटेस्ट डिजाइन वाले सूट के आइडिया