-
‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था, जिसने दुनियाभर में धमाका मचा दिया था। इस कोरियन थ्रिलर शो में मौत का खेल और इंसानी स्वभाव की गहराइयों को बखूबी दिखाया गया था। ‘स्क्विड गेम’ को दुनियाभर में जबरदस्त प्यार मिला और यही वजह है कि इसके फैंस लंबे समय से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार नेटफ्लिक्स ने इस बात का एलान कर दिया है कि ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को स्ट्रीम होने जा रहा है। इस खबर से स्क्विड गेम के फैंस में भारी उत्साह है। (Still From Series)
-
लेकिन अभी दूसरे सीजन को रिलीज होने में लगभग 2 महीने का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में आप ‘स्क्विड गेम’ जैसी दूसरी दमदार कोरियन सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर सीरीज के दीवाने हैं तो यहां कुछ ऐसी सीरीज की लिस्ट दी गई है जिन्हें देखकर आप ‘स्क्विड गेम’ के अगले सीजन के इंतजार को थोड़ा और रोमांचक बना सकते हैं। (Still From Series)
-
Liar Game (2014)
‘स्क्विड गेम’ की तरह ‘Liar Game’ भी एक ऐसे शो पर आधारित है, जहां पैसे के लिए गेम खेला जाता है। इस सीरीज में एक महिला को भारी कर्ज से उबरने के लिए एक रियलिटी शो में भाग लेना पड़ता है, जहां उसे झूठ बोलने और चालाकी से दूसरों को मात देना सिखाया जाता है। इस शो को आप Prime Video पर देख सकते हैं। (Still From Series) -
The Uncanny Counter (2020)
The Uncanny Counter एक फैंटेसी लाइव-एक्शन सीरीज है, जिसमें कुछ डेमन हंटर्स की कहानी दिखाई जाती है। वे नूडल शॉप के मालिकों के रूप में अपने असली काम को छिपाते हैं और डेमन्स का शिकार करते हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। (Still From Series) -
#Alive (2020)
‘स्क्विड गेम’ की तरह अगर आप हॉरर और एक्शन का कॉकटेल पसंद करते हैं, तो नेटफ्लिक्स की कोरियन जॉम्बी थ्रिलर “#Alive” को मिस न करें। यह कहानी एक युवक की है, जो जॉम्बी एपोकैलिप्स के दौरान खुद को अपने अपार्टमेंट में बंद कर लेता है। इसी दौरान उसे एक और सर्वाइवर मिलता है, और दोनों मिलकर जिंदा रहने की कोशिश करते हैं। (Still From Series) -
Sweet Home (2020)
अगर आपको मॉन्स्टर्स और फैंटेसी हॉरर पसंद है, तो ‘Sweet Home’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इस नेटफ्लिक्स सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक अपार्टमेंट में फंसे कुछ लोग अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश करते हैं, जबकि दुनिया के बाहर हर इंसान मॉन्स्टर में बदल रहा है। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। (Still From Series) -
Hellbound (2021)
अगर आपको ‘स्क्विड गेम’ का सस्पेंस पसंद आया था, तो “Hellbound” आपके लिए परफेक्ट है। इस नेटफ्लिक्स थ्रिलर सीरीज में सुपरनेचुरल एलिमेंट्स और जबरदस्त सस्पेंस है। (Still From Series) -
Dr. Brain (2021)
‘Dr. Brain’ एक साइकोलॉजिकल-साइंस फिक्शन थ्रिलर है, जो Apple TV+ पर उपलब्ध है। इस सीरीज की कहानी एक वैज्ञानिक के इर्द-गिर्द घूमती है। यह शो आपके दिमाग को पूरी तरह से उलझा देगा। (Still From Series) -
All of Us Are Dead (2022)
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में हाई स्कूल के छात्रों की कहानी है, जो जॉम्बी एपोकैलिप्स के बीच अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं। यह शो एक वेबटून पर आधारित है। (Still From Series) -
Extracurricular (2023)
अगर आप साइकोलॉजिकल थ्रिलर पसंद करते हैं, तो ‘Extracurricular’ जरूर देखें। यह शो एक हाई स्कूल के स्टूडेंट की कहानी है, जो अपनी ट्यूशन फीस के लिए अपराध की दुनिया में घुस जाता है। यह शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। (Still From Series)
(यह भी पढ़ें: मनी हाइस्ट से भी ज्यादा दमदार हैं ये 6 वेब सीरीज, आपके इस वीकेंड को बना देंगे मजेदार)
