-
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। विवेक ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 47 साल के विवेक ओबेरॉय का जन्म आज ही के दिन बॉलीवुड एक्टर सुरेश ओबेरॉय के घर हुआ था। (Source: @vivekoberoi/instagram)
-
वो एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कंपनी’ से अपने टेलेंट को साबित कर दिया था। साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था। मगर इसके बावजूद वो बॉलीवुड में ऐसी जगह हासिल नहीं कर सके जिसके वो हकदार थे। (Source: @vivekoberoi/instagram)
-
फिल्म ‘कंपनी’ के बाद विवेक ‘रोड’, ‘दम’, ‘साथिया’, ‘मस्ती’, ‘युवा’, ‘किसना: द वॉरियर पोएट’, ‘ओमकारा’, ‘नक्शा’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘रक्त चरित्र’, ‘कृष 3’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’और ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। (Source: @vivekoberoi/instagram)
-
विवेक ओबेरॉय फिल्मों में भले ही न चल पाएं हो लेकिन संपत्ति के मामले में वो किसी से कम नही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी नेटवर्थ 119 करोड़ रुपए है। (Source: @vivekoberoi/instagram)
-
उनकी आय का बड़ा हिस्सा प्रोडक्शन हाउस और फिल्मों में एक्टिंग से आता है और एक फिल्म के लिए वह 3 से 4 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। बता दें, विवेक एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन और फिल्म निर्माता भी हैं। वहीं, ब्रांड प्रमोशन, स्टेज शो, टीवी विज्ञापनों और बिजनेस से भी वो अच्छी कमाई करते हैं। (Source: @vivekoberoi/instagram)
-
विवेक के पास अपना एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट’ है। इसके अलावा उनकी अपनी एक कंपनी ‘कर्म इंफ्रास्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड’ है। इस कंपनी के जरिए रियल स्टेट का काम होता है। (Source: @vivekoberoi/instagram)
-
खबरों की मानें तो विवेक ओबेरॉय के पास 3 आलीशान बंगले हैं। इनमें से एक बंगला उन्होंने साल 2020 में खरीदा था। ये बंगला मुंबई के जुहू इलाके में है जहां वो अपने परिवार के साथ रहते हैं। यह बंगला उन्होंने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। (Source: @vivekoberoi/instagram)
-
विवेक महंगी कारें और बाइक के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर और ऑडी जैसी कारे शामिल हैं। वहीं बाइक की बात करें तो उनके पास यलो कलर की डुकाती 1098 और हार्ले डेविडसन मौजूद हैं। (Source: @vivekoberoi/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में उनके साथ शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखाई देंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मुख्य किरदार में नजर आएंगे। (Source: @itsrohitshetty/instagram)
(यह भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ जीते हैं Jawan के डायरेक्टर एटली कुमार, 36 साल की उम्र में बना चुके हैं करोड़ों की संपत्ति)
