-
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के वीकेंड का वार में जमकर घमासान देखने को मिला। अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद खूब हो हंगामा हुआ। कई सेलेब्स विशाल पांडे के सपोर्ट में उतरे हैं। वहीं अपनी उनके माता पिता ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। (@vishalpandey_21/Insta)
-
अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने विशाल पांडे पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका को लेकर गलत बातें की। इसी के बाद अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ मारा था।
-
विशाल ने कृतिका को देखकर अपने दोस्त लवकेश कटारिया के कान में कहा था कि मैं एक चीज के लिए गिल्टी हूं, मुझे भाभी (कृतिका मलिक) अच्छी लगती हैं। पायल के इस खुलासे के बाद अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
-
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें विशाल पांडे के माता पिता को रोते हुए देखा जा सकता है। विशाल की मां ने बिग बॉस से निवेदन किया है कि अरमान मलिक को घर से बाहर निकाले।
-
विशाल के पेरेंट्स का कहना है कि उन्होंने आज तक अपने बच्चे पर हाथ नहीं उठाया था। इतने प्यार से पाला और शो में ये सोचकर भेजा था कि बिग बॉस में उनके ऊपर कोई हाथ नहीं उठाएगा। विशाल के साथ जो हुआ वो उनके पेरेंट्स सहन नहीं कर पा रहे हैं।
-
इस दौरान विशाल की मां रोने लगती हैं। उनके पिता का कहना है कि उनके बेटे पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। उनका कहना है कि किसी की तारीफ करना कैसे गलत हो सकता है। विशाल का ऐसा नेचर नहीं है।
-
विशाल के पिता ने मेकर्स और बिग बॉस से हाथ जोड़कर विनती की है कि अरमान मलिक को शो से बाहर निकाले। उन्होंने अरमान मलिक को क्रिमिनल बताया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि विशाल पांडे यहां तक अपनी मेहनत से पहुंच है और बेटे पर उन्हें गर्व है।
-
बता दें कि बिग बॉस के घर में हाथ उठाना हिंसा माना जाता है और नियमों के अनुसार उस कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया जाता है। हालांकि, अरमान मलिक को शो से बाहर नहीं निकाला गया है लेकिन सजा के तौर पर उन्हें अब से घर से बाहर जाने तक हर हफ्ते नॉमिनेट किया जाएगा।
