-
Commando 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो-2 आज 3 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। तमिल, तेलगू और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके विद्यु एक फिटनेस फ्रीक हैं और हाल ही में वह अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिल्ली में मौजूद थे। विद्युत ने बताया कि उन्हें लगता है कि वह एक्शन करने में बहुत अच्छे हैं और यह करना काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी इमेज एक एक्शन हीरो की बनती है तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है बल्कि वह जान बूजकर सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्में करने का प्रयास करते हैं।
-
विद्युत जामवाल ने बताया कि वह अक्षय कुमार और अजय देवनग के बहुत बड़े फैन हैं। साथ ही उन्हें जैकी चैन भी काफी पसंद हैं लेकिन वह बहुत सारे अन्य फिट एथलीट्स के भी वीडियोज देखते हैं। विद्युत ने बताया कि वह मानते हैं कि बहुत कम ही लोग वह कर पाने में कामयाब होते हैं जो यह लोग करते हैं। इसलिए जब आप इनसे प्रतियोगिता करते हैं तो आप खुद को काफी बेहतर पाते हैं। इसलिए इस तरह आप यंगस्टर्स से प्रेरित होते हैं।

विद्युत से उनके फेवरेट दक्षिण भारतीय अभिनेता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- मुझे अजीत बहुत पसंद हैं। मैंने तकरीबन 30 दिन तक उनके साथ एक फिल्म के लिए शूट किया था। मुझे उनका उनके फैन्स के साथ बर्ताव करने का तरीका पसंद है। मेरे करियर के बहुत छोटे दौर में उन्होंने मुझे सिखाया कि किस तरह अपने फैन्स से बर्ताव करना चाहिए। -
अपनी फिल्म के बारे में विद्युत ने बताया कि यह एक रोमांस और एक्शन से भरी फिल्म है। विद्युत ने कहा- कमांडो-2 पहले पार्ट से काफी अलग है, इस तरह की फिल्में जेम्स बॉन्ड सीरीज की तरह होती हैं, आप इन्हें किसी भी सीक्वेंस में देख सकते हैं।
-
फिल्म कमांडो 2 में देखना होगा कि विद्युत जामवाल और अदा शर्मा की जोड़ी क्या कमाल करती है।

अपनी फिल्म को 100 करोड़ तक पहुंचाने के दबाव के बारे में पूछे जाने पर विद्युत ने कहा कि यह निर्देशक और प्रोड्यूसर की दिक्कत है। विद्युत ने कहा- मैं ऐसे कई एक्टर्स को जानता हूं जो इसके बारे में परेशान होते हैं लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं। मुझे जिस काम के लिए हायर किया जाता है मैं उस काम को अच्छी तरह करने की कोशिश करता हूं। -
आपको बता दें कि ऑरिजनल कमाडों ने भी बजट के हिसाब अच्छा कारोबार किया था। लोगों को फिल्म के एक्शन सीन्स काफी पसंद आए थे।
-
विद्युत जामवाल से हाल ही में रिलीज हुईं उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- मुझे अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी-2 और आमिर खान की दंगल बहुत पसंद आई। विद्युत ने कहा कि जो आमिर खान ने दंगल में किया और और जो अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी में किया है वह कर पाना आसान नहीं है।