-
तैयार हो जाइए बॉलीवुड की 'डर्टी गर्ल' विद्या बालन को छोटे पर्दे पर देखने के लिए। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जी हां, जल्द ही विद्या छोटे पर्दे पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नज़र आएंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह पूछे जाने कि क्या आपने हास्य फिल्मों की असफलता के बाद जानबूझकर गंभीर फिल्मों का रुख किया? जवाब में विद्या ने कहा कि नहीं, यह मुझे कैसी पटकथाएं मिलती हैं, इस पर निर्भर करती है। संजीदगी मेरा दूसरा नाम है। मैं एक संजीदा शख्स हूं, इसलिए मेरे ख्याल से मुझे संजीदा भूमिका स्वाभाविक रूप से मिल जाती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
एकता, विद्या को लेकर 'द डर्टी पिक्चर' फिल्म बना चुकी हैं। वह इस डांस शो के आगामी संस्करण में नवीनता लाने में जीजान से जुटी हुई हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
मशहूर लेखक चेतन भगत के 'नच बलिए 7' के निर्णायक मंडल में शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। कहा गया है कि अब इसे लेकर विद्या से भी संपर्क किया गया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
विद्या बालन ने कहा कि मुझे जितना मजा भावनात्मक फिल्में करने में आता है, उतना किसी अन्य शैली की फिल्म में नहीं आता। मैं हास्य फिल्मों में काम कर चुकी हूं और उनमें अभी सफलता पाने का फार्मूला नहीं समझ पाई हूं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)