-

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। विक्की ने अपने अब तक के करियर में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike), ‘मनमर्जियां’ (Manmarziyaan), ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham), ‘मसान’ (Masaan) जैसी शानदार फिल्में की हैं लेकिन एक वक्त था जब उन्हें काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा था। 2015 में आई फिल्म मसान से उन्हें डेब्यू का मौका मिला था।
-
एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुलासा किया था कि मसान से पहले उन्होंने फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उसमें वह रिजेक्ट हो गए थे। यह फिल्मों के लिए उनका पहला ऑडिशन था। इस फिल्म में फरहान अख्तर मिल्खा सिंह का किरदार निभाते नजर आए थे।
-
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ में राजकुमार से पहले विक्की कौशल को यह रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दी थी जो बाद में सुपरहिट साबित हुई थी।
-
कुछ समय पहले ही रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ में विक्की कौशल को मोहिंदर अमरनाथ का किरदार ऑफर हुआ था लेकिन विक्की ने सेकंड लीड रोल करने से इंकार कर दिया था।
-
विक्की के पिता श्याम कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब विक्की को फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ऑफर की गई थी जो वह इस स्क्रिप्ट से कनेक्ट नहीं कर पाया था और लगभग फिल्म को रिजेक्ट करने वाला था लेकिन फिर मैंने समझाया कि इस फिल्म को मना करना उनकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। फिर विक्की ने यह फिल्म की और इसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड भी मिला और नई पहचान भी।
-
श्याम कौशल ने कहा था कि विक्की ने करीब पांच साल तक लगातार ऑडिशन दिए हैं और उसके बाद उन्हें पहली फिल्म मसान मिली थी। वह रोजाना सुबह नाश्ता करके घर से ऑडिशन के लिए निकल जाते थे।
-
विक्की कौशल ने पिछले साल ही कैटरीना कैफ से शादी की है। हाल ही में दोनों को न्यूयॉर्क में घूमते हुए देखा गया था और उनकी तस्वीरों को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। (All Photos: Social Media)