-
विक्की कौशल बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं। ( image: vickykaushal09)
-
16 मई, 1988 को एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के घर मुंबई की एक चॉल में जन्मे विक्की कौशल का बचपन काफी तंगहाली में बीता। ( image: vickykaushal09)
-
विक्की के पिता शाम कौशल अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहते थे। विक्की ने इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की, लेकिन नौकरी करने से इंकार कर दिया। ( image: vickykaushal09)
-
विक्की एक डायरेक्टर बनना चाहते थे। ( image: vickykaushal09)
-
2012 में रिलीज हुई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से विक्की कौशल के फिल्मी सफर की शुरुआत हुई. दरअसल, इस फिल्म में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। ( image: vickykaushal09)
-
इसके बाद वह ‘लव शव ते चिकेन खुराना’ में नजर तो आए, लेकिन विक्की को असली पहचान ‘मसान’ से मिली। मसान के बाद विक्की कौशल रमन राघव, संजू, मनमर्जियां समेत कई फिल्मों में नजर आए। ( image: vickykaushal09)
-
इसके बाद 2019 में रिलीज हुई ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने विक्की को कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया। ( image: vickykaushal09)