-
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कहा कि वे ऑनस्क्रीन पर अपनी उम्र से बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर के साथ काम करना चाहते है। उनकी ये इच्छा कब पूरी होगी ये तो आने वाला समय बताएगा। बहरहाल, बॉलीवुड में वरुण तो सिर्फ ऑनस्क्रीन रोमांस की बात कर रहे हैं जबकि यहां तो एक्ट्रेसस अपने हमउम्र को छोड़ मैरीड और डायवोर्सी एक्टर्स से शादी कर रही हैं। फिर चाहे वो करीना या रानी मुखर्जी। आगे की स्लाइड में देखें वरुण के अलावा दूसरे एक्टर्स भी बड़ी एज की एक्ट्रेसस के साथ रोमांस कर रहे हैं।
-
वरुण ने डिंपल गर्ल दीपिका की बजाए बीते जमाने की डिंपल एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ भी काम करने की इच्छा जाहिर की है। आपको बता दें कि इस रेस में बाकी दूसरे न्यूकमर्स भी शामिल हैं, जिनकी मूवी बड़ी उम्र की एक्ट्रेस के साथ आने वाली हैं।
गौरतलब है कि अर्जुन कपूर फिल्म 'की एंड का' में अपने से बड़ी उम्र की एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ काम कर रहे हैं। जो अर्जुन से न सिर्फ उम्र में बढ़ी हैं बल्कि अनुभव में भी काफी सीनियर हैं। -
वहीं दूसरी ओर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन के अपोजिट भूमिका में रणबीर कपूर हैं। हालांकि बॉलीवुड में रणबीर न्यूकमर तो नहीं हैं लेकिन ऐश के मुकाबले काफी तो वे उम्र में कम होने के साथ-साथ एक्सपीरियंस में भी कम ही आंके जाते हैं।
-
जबकि अपकमिंग मूवी 'फितूर' में कैटरीना कैफ के साथ आदित्य राय कपूर हैं। कैटरीना कैफ भी आदित्य से काफी सीनियर है। ऐसे में इन दिनों बॉलीवुड में सभी यंग एक्टर्स को बड़ी उम्र की एक्ट्रेसस के साथ काम करने की सपना है।
-
अब बचे वरुण तो उन्होंने भी अपनी ऐसी ही सबसे सामने जाहिर कर दी है।
-
शाहरुख-काजोल और वरुण- कृति स्टारर यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।