-
उर्वशी रौतेला अब तक 7 से अधिक ड्रेसेज में दिख चुकी हैं। अपने सी-ग्रीन लिपस्टिक से लेकर मगरमच्छ वाले नेकलेस कारण उनकी खूब चर्चा हुई है।
-
अब उर्वशी रौतेला रेड कारपेट पर एक्ट्रेस के नए लुक ने हर किसी को चौंका दिया है। उर्वशी ने इस बार हरे रंग की फीदर ड्रेस पहनी।
-
इस गाउन के चारों तरफ हरे रंग के फेदर (पंख) लगे नजर आ रहे है। इसी के साथ उन्होंने सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैरी की हुई है। यह ड्रेस डिजाइनर Ziad Nakad के स्प्रिंग समर 2023 कचुअर कलेक्शन से है।
-
सोशल मीडिया पर एक तरह जहां उर्वशी के फैंस का उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करते नजर आ रहे है।
-
कुछ लोग उनकी तुलना तोता से कर रहे हैं तो कोई उन्हें पोकेमोन कह रहा है।
-
बता दें, उर्वशी ने साल 2022 में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। इस साल वह दूसरी बार रेड कारपेट पर नजर आई। (image: urvashirautela instagram)
