-
हैरी पॉटर सीरीज सिर्फ जादू,रोमांच और दोस्ती की कहानी नहीं है, बल्कि इसके हर छोटे-बड़े डिटेल के पीछे एक लंबी मेहनत और दिलचस्प किस्से छिपे हैं। इन्हीं में से एक है हैरी पॉटर का चश्मा और जादू की छड़ी (Wands)। (Still From Film)
-
क्या आप जानते हैं कि हैरी पॉटर का किरदार निभाने वाले एक्टर डैनियल रैडक्लिफ ने आठों फिल्मों की शूटिंग के दौरान 160 से ज्यादा चश्मे और करीब 60–70 जादुई छड़ियां (Wands) इस्तेमाल की थीं? (Still From Film)
-
यह आंकड़ा सुनने में चौंकाने वाला लग सकता है, लेकिन इसके पीछे कई दिलचस्प और व्यावहारिक कारण हैं। (Still From Film)
-
160 चश्मों की कहानी
हैरी पॉटर के गोल फ्रेम वाले चश्मे उसके किरदार की पहचान बन चुके हैं। लेकिन पर्दे के पीछे इन चश्मों के साथ कई चुनौतियां जुड़ी थीं। (Still From Film) -
जब पहली फिल्म Harry Potter and the Sorcerer’s Stone की शूटिंग शुरू हुई, तब डैनियल रैडक्लिफ की उम्र सिर्फ 12 साल थी। जैसे-जैसे वे बड़े होते गए, उनका चेहरा भी बदलता गया, और इसी वजह से कई बार नए चश्मे बनवाने पड़े। (Still From Film)
-
इसके अलावा, शूटिंग के दौरान चश्मे टूट जाना, खो जाना या सीन के हिसाब से अलग-अलग डिजाइन की जरूरत पड़ना आम बात थी। कई बार कैमरे में रिफ्लेक्शन से बचने के लिए ऐसे चश्मे भी बनाए गए जिनमें लेंस ही नहीं थे। (Still From Film)
-
डैनियल को शूटिंग के दौरान निकेल से एलर्जी भी हो गई थी, जिससे पुराने फ्रेम्स से स्किन इरिटेशन होने लगा। ऐसे में उन्हें ऐसे मटीरियल से बने नए चश्मे पहनने पड़े जो एलर्जी न पैदा करें। (Still From Film)
-
क्यों जरूरी था हैरी का चश्मा?
लेखिका जे.के. रोलिंग के मुताबिक, हैरी को चश्मा पहनाने के पीछे एक खास सोच थी। वे बचपन में खुद चश्मा पहनती थीं और किताबों में हमेशा ‘चश्मा पहनने वाला किरदार’ को बेहद पढ़ाकू दिखाए जाने से ऊब चुकी थीं। (Still From Film) -
इसलिए उन्होंने एक ऐसा हीरो रचा जो चश्मा पहनता हो, लेकिन कमजोर नहीं बल्कि बहादुर और प्रेरणादायक हो। यही वजह है कि हैरी का चश्मा सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि उसके किरदार का अहम हिस्सा बन गया। (Still From Film)
-
60–70 जादुई वैंड भी हुए खराब
चश्मों की तरह ही हैरी की जादू की छड़ी भी कम नहीं बदली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैनियल रैडक्लिफ ने हैरी पॉटर फिल्मों के दौरान 60 से 70 जादू की छड़ी (Wands) इस्तेमाल कर डाले। खास बात यह है कि हर वांड को फिल्म के सेट पर हाथ से बनाया गया, कोई भी दो जादुई छड़ी एक जैसी नहीं होती थीं। (Still From Film) -
यहां तक कि वीजली ट्विन्स की वांड्स भी अलग-अलग थीं। आम तौर पर वैंड की लंबाई 13 से 15 इंच होती थी और यह लंबाई सालों तक नहीं बदली, इसलिए कलाकारों को खुद जादुई छड़ी के साथ फ्रेंडली होना पड़ा। (Still From Film)
-
आज भी अनमोल हैं हैरी के चश्मे
हैरी पॉटर से जुड़ी चीजों की दीवानगी आज भी बरकरार है। साल 2022 में डैनियल रैडक्लिफ द्वारा पहने गए चश्मों में से एक जोड़ी की नीलामी यूके में हुई, जिसे भारी कीमत पर खरीदा गया। इससे साफ है कि हैरी पॉटर का जादू आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: हॉरर का असली मतलब समझा देंगी ये फिल्में, दिमाग पर छोड़ती हैं गहरा असर, उड़ जाती है रातों की नींद)