-
सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक दर्जन से भी अधिक भारतीय ऐप पर बैन लगा दिया है। इसमें मशहूर उल्लू ऐप भी शामिल है। जहां एक ओर इस कंपनी के फाउंडर अपनी कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारी में थे तो वहीं, उन्हें ये बड़ा झटका लगा है। (Photo: Ullu/FB)
-
उल्लू ऐप समय-समय पर अपने कंटेंट को लेकर विवादों में रहा है। कुछ समय पहले एजाज खान अपने एक अश्लील शो को लेकर खूब विवादों में रहे जो उल्लू ऐप पर ही स्ट्रीम हुआ था। इस विवाद के बाद उल्लू ऐप को बैन करने की भी मांग उठी थी। (Photo: Vibhu Agarwal/Insta)
-
उल्लू ऐप के साथ ही एकता कपूर का ऑल्ट बालाजी ऐप भी बैन हो गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उल्लू और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप सॉफ्ट पॉर्न परोस रहे हैं। बच्चों तक भी इनकी आसान पहुंच है। लिहाजा समाज में फैलती इस बुराई पर रोक लगाना जरूरी है। (Photo: Vibhu Agarwal/Insta)
-
ये बहुत कम ही लोगों को पता है कि उल्लू ऐप के मालिक फिल्मी जगत से नहीं हैं। वो एक स्कॉलर हं। आइए जानते हैं कौन हैं: (Photo: Vibhu Agarwal/Insta)
-
ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू के मालिक विभु अग्रवाल हैं जिसे उन्होंने साल 2018 में लॉन्च किया था। (Photo: Vibhu Agarwal/Insta)
-
विभु अग्रवाल की पत्नी का नाम मेघा अग्रवाल है जो अपने पति के साथ मिलकर इस कंपनी को चलाती हैं। (Photo: Megha Agarwal/Insta)
-
इसके अलावा विभु अग्रवाल ‘हरि ओम’ ऐप और ‘अतरंगी’ के भी मालिक हैं। (Photo: Megha Agarwal/Insta)
-
विभु अग्रवाल ने आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई की है। ग्रेजुएशन के बाद वो जापान पढ़ने चले गए जहां से उन्होंने एमबीए किया। (Photo: Vibhu Agarwal/Insta)
-
इसके बाद विभु अग्रवाल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल इन्फॉर्मेटिक्स में पीएचडी किया। (Photo: Megha Agarwal/Insta) जिस उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा है एजाज खान का विवादित शो उसका मालिक कौन है? जानें यहां