-

टीवी की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक डोनल बिष्ट इन दिनों वेकेशन पर हैं। (Donall Bissht/Insta)
-
एक्ट्रेस इंडिया से बाहर किसी दूसरे देश में छुट्टियां मना रही हैं।
-
अपने वेकेशन की तस्वीरें डोनल बिष्ट ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस मजकर मस्ती करती दिखीं।
-
डोनल बिष्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जिस शहर को टैग किया है वो बैंकॉक का संग्रीला है।
-
होटल में पहुंची एक्ट्रेस यूं फोटो क्लिक करवाती नजर आईं।
-
इस दौरान डोनल बिष्ट वनपीस ड्रेस में नजर आईं जिसके साथ उन्होंने स्पोर्ट शूज कैरी किया है।
-
इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी कूल लग रही हैं। फैंस को भी उनका ये अंदाज खूब भा रहा है।