-
भारत में दिनों-दिन दोपहिया वाहन के बढ़ते बाजार को देखते हुए रोजाना नई-नई कंपनियां अपने पैर पसार रही है। देष में बढ़ती हुई बाइक सवारों की दिवानगी भी इस कारोबार को परवार चढ़ाने का काम कर रहा है। दूसरी ओर, पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों ने प्रिमियम बाइक की मांग को बढ़ा दिया है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प का नाम टॉप पर लिया जा सकता है। हम लेकर आए हैं आपके लिए टॉप 5 मोटरसाइकिलों की लिस्ट, जो भारतीय दोपहिया बाजार में मई, 2015 में सबसे अधिक बेची गई है। हम बिक्री के अनुसार इन टॉप सेलिंग मोटरसाइकिलों की जानकारी दे रहे हैं।
-
हीरो स्पलेण्डर: इण्डियन मार्केट में पिछले लम्बे समय से हीरो स्पलेण्डर लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने के साथ ही काफी उपयोगी साबित हुई है। हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेण्डर बाइक लुकिंग में अच्छी व कम्फर्टेबल होने के साथ ही बेहतर माइलेज अच्छा देती है। इसमें 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रॉक इंजन व 4-स्पीड कंस्टेंट मेस गियरबॉक्स लगाया गया है। यह बाइक 7.4बीएचपी की पावर 8,000 आरपीएम पर व 7.95 एनएम की टॉर्क 5,000 आरपीएम पर जनरेट करती है। ईज़ी इलेक्ट्रिक स्टार्ट, साइड स्टैंड इंडीकेटर व स्टाइलिष एलोय व्हील इसका लुक और बढ़ा देते हैं। लोगों के दिलों पर छाने वाली यह मोटरसाइकिल देष की नम्बर एक बाइक बनी हुई है।
-
हीरो पैषन: भारतीय बाजार में सबकी पसंदीदा बाइक के रूप में दूसरा नम्बर प्राप्त करने वाली मोटरसाइकिल हीरो पैषन भी हीरो मोटोकाॅर्प की है। स्पलेण्डर के बाद दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा पैषन की यूनिट ही बेची गई है। इसमें स्पलेण्डर वाला 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन ही लगाया गया है, लेकिन पावर में बदलाव किया गया है। इस बाइक में लगी पावरटेªन 8.2 बीएचपी पावर 8,000 आरपीएम पर तथा 8.05 एनएम टॉर्क 5,000 आरपीएम पर जेनरेट करती है। हीरो पैषन में स्टाइलिष बॉडी कलर, रियर व्यू मिरर, डिजिटल प्लस इंस्ट्रुमेंट कलस्टर, रोबुस्ट साइड काव्ल व खूबसूरत टेल लैम्प लगे हैं। वहीं ऑप्षन में फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मौजूद है। हीरो पैषन का फेसलिफ्ट वर्जन हालही में बाजार में लॉन्च किया गया है।
-
हीरो एचएफ डीलक्स: सबसे अधिक बिकने वाली बाइकों में तीसरा नम्बर आता है हीरो मोटोकॉर्प की कीएचएफ डीलक्स का, जिसमें 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन लगा है। इसका पावर व टॉर्क आउटपुट हीरो स्पलेण्डर और पैषन की तरह एक समान रखा गया है। इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर, इजी इलेक्ट्रोनिक स्टार्ट व मेंटेनेंस फ्री बैटरी लगाई गई है, जो इसका कम्फर्ट लेवल बढ़ाती है।
-
होण्डा सीबी शाइन: 125 सीसी इंजन सेगमेंट में होण्डा सीबी शाइन ने अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है, साथ ही देष में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में चैथे स्थान पर नाम दर्ज किया है। होण्डा सीबी शाइन में 124.7 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन लगाया गया है, जो 10.12 बीएचपी की पावर व 10.54 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बॉडी को स्टाइलिष कलर व डिजायन से सजाया गया है। इसके अलावा, थ्रीडी होण्डा विंग इंबलेम, ऑल ब्लेक थीम व फ्रंट डिस्ट ब्रेक के ऑप्षनल फीचर्स मौजूद हैं।
-
बजाज सीटी 100: टॉप सेलिंग बाइक में पांचवा स्थान पाया है बजाज सीटी 100 ने। मार्केट में बढ़ती को मांग को देखते हुए बजाज ने अपनी सीटी 100 के फेसलिफ्ट वर्जन को हालही में लॉन्च किया है। बजाज सीटी 100 में 99.27 सीसी, सिंगल सिलेन्डर, फोर-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 8.1 बीएचपी की पावर व 8.5 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में स्प्रिंग इन स्प्रिंग (एसएनएस) सस्पेंषन व रोबुस्ट एलाॅय व्हील लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक पर आकर्षक ग्राफिक्स डिजायन दी गई है जो काफी खूबरसूरत है। सीटी 100 को सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के नाम से जाना जाता है।