
रमजान का पाक महानी शुरू हो चुका है और दुनिया भर के मुस्लिम भाई बहन इन दिनों अल्लाह से इबादत कर रहे हैं। चूंकि इन दिनों कोराना वारयस फैला हुआ है तो सभी का मस्जिदों में जाना बैन कर दिया गया है। ऐसे में लोगों ने अपने-अपने घरों में ही इफ्तारी सेलिब्रेट की। सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हाल ही में टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी रमजान को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर नुसरत जहां एक ओर तो अपनी सादगी से लाखों लोगों का दिल जीत रही हैं तो दूसरी ओर तमाम लोग उन्हें ट्रोल भी कर हैं। (All Photos- Instagram) पीले कलर के सलवार सूट में अपनी अम्मी संग बैठीं नुसरत का यह अंदाज वाकई आकर्षक दिख रहा है। उनके लुक की लोग काफी तारीफें कर रहे है। सिर पर दुपट्टे को ओढ़े हुए नुसरत के देसी अंदाज की तारीफ कर उनके फॉलोअर्स उन्हें रमजान की मुबारकबाद दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में नुसरत ने लिखा, इफ्तारी का वक्त। लुक को लेकर नुसरत खूब तारीफें बटोर रही हैं तो इफ्तारी के व्यजंन को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं। लोग लिख रहे हैं आपको महामारी के वक्त ऐसी पोस्ट शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि लाखों लोग इन दिनों भूखे मर रहे हैं। कई लोग लिख रहे हैं रमजान की इफ्तारी की ऐसी पोस्ट शेयर न करें क्योंकि आपके पास है गरीबों के पास खाने को नहीं है। -
नुसरत ने रमदान के एक दिन पहले वीडियो शेयर कर भी लोगों को मुबारकबाद दी थी।
-
नुसरत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।