-
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत बांग्ला लेखक शराबिंदू बंदोपाध्याय के काल्पनिक चरित्र जासूस ब्योमकेश बक्शी का किरदार निभा रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म से जुड़े कलाकारों और चरित्र 'ब्योमकेश बक्शी' श्रृंखला को पसंद करने वालों को इससे काफी उम्मीदें हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म में दर्शकों को ढेर सारा थ्रिल देखने को मिलेगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वहीं डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी के साथ फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' भी आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है।
-
यह फिल्म 3डी और आई-मैक्स वर्जन में भी उपलब्ध हैं।
-
फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है।
-
'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के सभी सीक्वल सफल भी रहे हैं और ये इस बार देशभर में 2200-2500 स्क्रीन्स में रिलीज हुई हैं।
