-
घर-घर में पहचान बनाने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी (TRP) की लिस्ट में टॉप पर रहता है। लोग इस टीवी शो को काफी पसंद करते हैं। इस शो में रूपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं और उन्हें इस किरदार में बेहद पसंद किया जा रहा है। उनके साथ गौरव खन्ना अनुज कपाड़िया का रोल प्ले कर रहे हैं।
-
बेहद कम लोगों को ही पता है कि इस शो का नाम ‘अनुपमा’ रखने से पहले कई अन्य नामों पर विचार किया गया था लेकिन मेकर्स को यही नाम सबसे अच्छा लगा।
-
मेकर्स ने इस शो का नाम अनुपमा रखने से पहले ‘अनुपमा की कहानी’, ‘अन्नू की कहानी’, ‘रिश्तों की दास्तां’ जैसे नामों पर विचार किया था।
-
काफी विचार-विमर्श करने के बाद मेकर्स को अनुपमा नाम ही सही लगा और फिर इसे ही फाइनल कर दिया गया। अब यह शो घर-घर में अपनी पहचान बना चुका है।
-
बीते काफी समय से यह शो टीआरपी के मामले में टॉप 5 में चल रहा है। ज्यादातर यह शो पहले, दूसरे या तीसरे नंबर पर ही रहा है।
-
आपको यह जानकर भी हैरानी हो सकती है कि इस शो के लिए रूपाली गांगुली पहली पसंद नही थीं।
-
रूपाली से पहले इस शो के लिए श्वेता तिवारी, जूही परमार, साक्षी तंवर व अन्य एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया था। उनके मना करने के बाद रूपाली को यह शो मिला।
-
अनुपमा शो भी कई फिल्मों की तरह रीमेक है। दरअसल यह शो फेमस बंगाली टीवी शो ‘श्रीमोई’ का रीमेक है। इसका मराठी वर्जन भी बन चुका है जिसे ‘आई कुठे काय करते’ नाम दिया गया था। (All Photos: Rupali Ganguli Instagram)