-
कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पर आ खड़ी होती है, जहां सवाल बहुत होते हैं और जवाब कहीं नहीं मिलते। मन भारी रहता है, फैसले समझ नहीं आते और खुद से ही दूरी-सी महसूस होने लगती है। ऐसे समय में कुछ फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि हमें समझती हैं, सुकून देती हैं और बिना कुछ कहे बहुत कुछ सिखा जाती हैं। अगर आप भी जीवन के किसी कन्फ्यूजन भरे दौर से गुजर रहे हैं, तो ये फिल्में आपके दिल के बहुत करीब लगेंगी। (Still From Film)
-
हाइवे (Highway)
यह फिल्म बताती है कि आजादी कभी-कभी उस रास्ते से मिलती है, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होती। बंधनों से बाहर निकलने की एक भावनात्मक यात्रा है हाइवे। (Still From Film) -
शेरशाह (Shershaah)
यह कहानी है कर्तव्य और साहस की। बिना किसी शोहरत की चाह के अपने फर्ज़ को निभाना ही असली बहादुरी है, यही संदेश देती है यह फिल्म। (Still From Film) -
कांचे (Kanche)
युद्ध सिर्फ मैदान में नहीं होता, इंसान के भीतर भी होता है। कांचे दिखाती है कि साहस युद्ध में पैदा नहीं होता, बल्कि इंसान के चरित्र में बसता है। (Still From Film) -
इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish)
खुद का सम्मान तब शुरू होता है, जब हम खुद को छोटा समझना बंद कर देते हैं। यह फिल्म आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की बेहद सादगी भरी लेकिन गहरी कहानी है। (Still From Film) -
रुद्रमादेवी (Rudhramadevi)
यह फिल्म बताती है कि असली ताकत वह है, जब इंसान निजी नुकसान के बावजूद अपने कर्तव्य को चुनता है। (Still From Film) -
हाय नन्ना (Hi Nanna)
कुछ जख्म ऐसे होते हैं जिन्हें शब्द नहीं, प्यार ही भर सकता है। यह फिल्म भावनाओं की उस चुप भाषा को समझाती है। (Still From Film) -
जर्सी (Jersey)
अगर आप हार मान चुके हैं, तो जर्सी आपको फिर से सपनों पर भरोसा करना सिखाएगी। यह साबित करती है कि खुद पर यकीन करने में कभी देर नहीं होती। (Still From Film) -
12th Fail
यह फिल्म सिखाती है कि असफलता अंत नहीं होती। असली हार तब होती है, जब इंसान कोशिश करना छोड़ देता है। (Still From Film) -
कपूर एंड संस (Kapoor & Sons)
परफेक्ट परिवार अक्सर सिर्फ बाहर से दिखते हैं। इस फिल्म में रिश्तों की सच्चाई और उनकी जटिलता को बेहद ईमानदारी से दिखाया गया है। (Still From Film) -
बलगम (Balagam)
परिवार का प्यार अक्सर तब सबसे ज्यादा महसूस होता है, जब कोई अपना हमारे बीच नहीं रहता। यह फिल्म रिश्तों की अहमियत का एहसास कराती है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ डाइट नहीं, किचन के ये बर्तन भी आपकी सेहत पर डालते हैं सीधा असर)