-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश से एक से बढ़कर एक दिग्गज लोग शामिल होंगे। जहां बॉलीवुड सितारों को जमावड़ा होगा तो वहीं देश के कई मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता भी दोनों की शादी में शामिल होंगे। मुकेश अंबानी ने कई बड़े विदेशी मेहमानों को भी न्योता भेजा है। (ANI)
-
इन विदेशी मेहमानों में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो काफी अमीर हैं। इस एक्ट्रेस की नेट वर्थ जान आप भी हैरान रह जाएंगे। इस एक्ट्रेस की नेट वर्थ शाहरुख खान और सलमान खान से भी कहीं ज्यादा है। लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कौन-कौन विदेशी मेहमान अनंत और राधिका की शादी में शामिल हो रहे हैं। (ANI)
-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी और जॉन केरी के साथ ही कई इंटरनेशनल राजनेता शामिल होंगे। (ANI)
-
विदेशी मेहमानों की लिस्ट में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन, ऑस्ट्रिया के पूर्व प्रधानमंत्री सेबेस्टियन कुर्ज, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री हार्पर और स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट भी शामिल हैं। (ANI)
-
कार्दशियन बहने किम और ख्लोए भी शादी में शामिल होंगी। वहीं, पॉडकास्टर और लाइफ कोच जे शेट्टी, रेसलर और एक्टर जॉन सीना, डेस्पासिटो सिंगर लुइस रोड्रिग्ज उर्फ लुइस फोंसी और कैलम डाउन फेम रेमा भी शादी में शामिल होंगे। (@Kim Kardashian/FB)
-
हम जिस अमीर एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि किम कार्दशियन हैं। अपने लुक्स की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहने वाली किम कार्दशियन मशहूर अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी और एक्ट्रेस होने के साथ ही बिजनेसवुमन भी हैं। (@Kim Kardashian/FB)
-
किम कार्दशियन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगा लें कि वो दुनिया की 8वीं ऐसी शख्स हैं जिन्हें लोग इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो करते हैं। उन्हें 361 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (@Kim Kardashian/FB)
-
किम कर्दाशियन की नेट वर्थ 14 हजार 206 करोड़ (1,42,06,03,30,000) से भी ज्यादा है। किम अमेरिका की हाईएस्ट पेड टीवी स्टार्स में से एक हैं। (@Kim Kardashian/FB)
