-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार बॉलीवुड की फिल्मों में धमाल मचा चुके हैं तो वहीं कई हिंदी सिनेमा के एक्टर दक्षिण की फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से खूब वाहवाही लूट चुके हैं। लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं जो ‘एनिमल’ से लेकर ‘बजरंगी भाईजान’ तक जैसी कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं। (@Rashmika Mandanna/FB)
-
पुनीत राजकुमार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2015 में आई सलमान खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के मेकर्स साउथ स्टार पुनीत राजकुमार को कास्ट करना चाहते थे। (@Puneeth Rajkumar/FB) -
नयनतारा
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में से एक नयनतारा ने बॉलीवुड में शाहरुख खान की 2023 में आई फिल्म ‘जवान’ से एंट्री मारी थी। लेकिन इससे पहले उन्हें शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ऑफर हुई थी जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। (@Actress Nayanthara/FB) -
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक महेश बाबू कई बॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं। 2023 में आई रणबीर कपूर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद महेश बाबू थे। उनके मना करने के बाद रणबीर को कास्ट कर लिया गया था। (@Mahesh Babu/FB)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ के मेगास्टार अल्लू अर्जुन को भी ‘बजरंगी भाईजान’ ऑफर हुई थी लेकिन किसी वजह से उन्होंने मना कर दिया था। (@Allu Arjun/FB)
-
इस लिस्ट में ‘केजीएफ’ फेम एक्टर यश का भी नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश को बलीवुड फिल्म ‘लाल कप्तान’ ऑफर हुई थी जिसे उन्होंने मना कर दिया था। उनके रिजेक्ट करने के बाद सैफ अली खान को कास्ट किया गया था। 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। (@Yash/FB)
-
कन्नड एक्टर दर्शन भी बॉलीवुड फिल्म में काम करने से मना कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ में उन्हें खलनायक की भूमिका का ऑफर मिला था। (@Darshan Thoogudeepa Srinivas/FB)
-
साउथ सिनेमा के स्टार कलाकारों में से एक फहद फसिल भी कई बॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं। अभिनेता जल्द ही ‘पुष्पा 2’ में नजर आने वाले हैं। (@Fahadh Faasil/FB)
-
नेशनल क्रश और साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक रश्मिका मंदाना को शाहिद कपूर के अपोजिट फिल्म ‘जर्सी’ ऑफर हुई थी जिसे उन्होंने मना कर दिया था। (@Rashmika Mandanna/FB)
-
साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘बाहुबली’ में एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ को रिजेक्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा भी अनुष्का कई बॉलीवुड फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं। (@Anushka Shetty/FB)
