-
काजोल स्टारर वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में मालिनी खन्ना नाम की वकील का किरदार निभाने वाली शीबा चड्ढा अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। (Still From Film)
-
शीबा चड्ढा को बचपन से ही एक्टिंग और नाटक में दिलचस्पी थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में थिएटर करना शुरू कर दिया ता। शीबा ने 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। (Source: @sheeba.chadha/instagram)
-
साल 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में उन्हें काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने अनुपमा त्रिपाठी का किरदार निभाया था। (Source: @sheeba.chadha/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने ‘परजानिया’,’ दिल्ली 6′, ‘लक बाय चांस’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्हें फिल्मों में पहचान ‘दम लगाके हईशा’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने नयनतारा नाम का किरदार निभाया था। (Source: @sheeba.chadha/instagram)
-
इसके साथ ही वो ‘पवित्र रिश्ता’, ‘ना आना इस देस लाडो’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘कहानी सात फेरों की’, ‘हिटलर दीदी’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम करती रहीं। (Source: @sheeba.chadha/instagram)
-
टीवी और फिल्मों के बाद उन्होंने वेब सीरीज में भी अपना हाथ आजमाया। मिर्जापुर’, ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘तन्हाइयां’, ‘ताजमहल 1989’ समेत न जाने कितनी वेब सीरीज में काम किया है। (Source: @sheeba.chadha/instagram)
-
हालांकि, शीबा चड्ढा अब तक ज्यादातर सपोर्टिंग रोल में ही नजर आई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने 25 सालों के करियर में आए उतार-चढ़ाव को लेकर बात की है। (Source: @sheeba.chadha/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे लिए हमेशा से पैसा बड़ी चीज रही है। कई रोल्स मैंने केवल पैसों के लिए किए।” एक्ट्रेस ने कहा कि पैसा एक जरूरी चीज है और यह सभी एक्टर्स के लिए सच है। क्योंकि जैसे-जैसे आप जीवन में बड़े होते हैं, आपकी मांगे भी बढ़ती हैं। (Source: @sheeba.chadha/instagram)
-
शीबा ने आगे कहा, “पर अब मैं करियर के उस मुकाम पर आ गई हूं, जहां मुझे मेरा 25 साल का काम देखकर पैसा ऑफर हो रहा है और मैं खुश हूं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मुझे ज्यादा पहचान दी है। हालांकि, फिल्म और टीवी का भी मेरे करियर में एक बड़ा रोल रहा है।” (Source: @sheeba.chadha/instagram)
-
वहीं बात करें ‘द ट्रायल’ की तो यह एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है। इसका प्रीमियर 14 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया गया है। यह अमेरिकन टीवी शो ‘द गुड वाइफ’ का इंडियन वर्जन है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘अधूरा’ में 11 साल का बच्चा पड़ा बडे़-बड़े स्टार्स पर भारी, जानिए कौन हैं श्रेणिक अरोड़ा)
