-
फ्रांस की फेमस लाइब्रेरी ‘मोलाट’ का स्टाफ आजकल दुनिया को किताबों में समाए हुए चेहरों को पढ़ने का मौका दे रहा है। यहां फेमस किताबों के बुक कवर पर बने चेहरों को रियल लाइफ पर्सन के साथ ऐसे पोज में फिट किया जा रहा है, जरा आप भी देखिए कि लोगों के चेहरों पर कैसे छा गई हैं किताबें और सामने आ गया है।(photo source by: librairie_mollat)
-
मोलाट लाइब्रेरी के इंस्टाग्राम पेज पर 42 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। फेस और बुक के मिलेजुले इन अवतारों को देखकर हर किसी के चेहरे पर अनोखी मुस्कान बिखर जाती है।(photo source by: librairie_mollat)
-
ओ माई गॉड ये तो बहुत ही डरावनी है। इस पोज को देखकर लोग यही सोच रहे होंगे।(photo source by: librairie_mollat)
-
इन जनाब ने इस पोज में अपनी सिगरेट पीने की इच्छा पूरी कर ली।(photo source by: librairie_mollat)
-
ये महिला शायद अपने गले के दर्द को इस पोज के जरिये लोगों को दिखा रही है।(photo source by: librairie_mollat)
-
इस पोज में अपनी जोरों से चिल्लाने की इच्छा को एक युवक पूरा करता हुआ।(photo source by: librairie_mollat)
-
ब्लैक एंड व्हाइट पोज में ये महिला अपने चेहरे को दिखाती हुई।(photo source by: librairie_mollat)
-
इस पोज में एक युवक अपनी नाक को खुजाता हुआ।(photo source by: librairie_mollat)
-
ये जनाब तो इस पोज में खुद को एक रॉयल पर्सनालिटी के रुप में शो कर रहे हैं।(photo source by: librairie_mollat)
-
गहरी सोच में डूबी एक महिला का ये पोज असली लग रहा है।(photo source by: librairie_mollat)
-
इन जनाब को शायद सिंघम की मूंछें कुछ ज्यादा ही पसन्द आ गईं तभी तो इन्होंने इस पोज में फोटो शूट करवाया है।(photo source by: librairie_mollat)
-
रेड शर्ट में ये युवक बुक से हूबहू मैच कर रहा है।(photo source by: librairie_mollat)
-
ये पोज शायद इस महिला के अन्दर के दुख को शो कर रहा है।(photo source by: librairie_mollat)
-
बेहतरीन पोज का एक नमूना।(photo source by: librairie_mollat)
-
इस महिला के बाल शायद इसके कपड़ों से मैच नही कर रहे है।(photo source by: librairie_mollat)
-
ये सभी पोज अपने आप में एक बेहतरीन पोज हैं।(photo source by: librairie_mollat)