-
द केरल स्टोरी फिल्म में सोनिया बलानी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में उन्होंने आसिफा का किरदार निभाया है। (Pic Credit: Sonia Balani/Insta)
-
सोनिया ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर करने वाली सोनिया बलानी काफी चर्चा में हैं। आसिफा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। (Pic Credit: Sonia Balani/Insta)
-
सोनिया बलानी टीवी का बड़ा नाम रह चुकी हैं। उन्होंने ‘डिटेक्टिव दीदी’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से लेकर ‘तू मेरा हीरो’ जैसे कई शोज में काम किया है। (Pic Credit: Sonia Balani/Insta)
-
सोनिया ने फिल्मों में डेब्यू तुम बिन (2016) से किया था। इसके बाद वह सैफ अली खान की बाजार में नजर आईं। द केरल स्टोरी उनकी तीसरी फिल्म है। (Pic Credit: Sonia Balani/Insta)
-
फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने वाली सोनिया ने हाल ही में बताया है कि फिल्म देखने के बाद उनके माता-पिता उनसे नाराज हो गए थे। (Pic Credit: Sonia Balani/Insta)
-
सोनिया ने बताया कि मुझे खुशी है कि मेरे माता पिता फिल्म देखने के बाद मेरी एक्टिंग देख कर कुछ देर के लिए भूल गए थे कि ये सोनिया नहीं असिफा है। (Pic Credit: Sonia Balani/Insta)
-
सोनिया ने बताया कि मेरे मां-पापा ने कहा कि हमें बहुत गुस्सा आ रहा था तुझपर कि ये अपने ही दोस्तो के साथ क्या कर रही है। लेकिन वह बहुत सपोर्टिव हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि बेटी तुम ने बहुत अच्छे से किया। (Pic Credit: Sonia Balani/Insta)