-

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म में अदा शर्मा की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है। (image: adah_ki_adah)
-
विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। (image: adah_ki_adah)
-
आज हम आपको अदा शर्मा से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं। (image: adah_ki_adah)
-
अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई में एक हिंदू परिवार में हुआ था। (image: adah_ki_adah)
-
अदा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल से पूरी की है। (image: adah_ki_adah)
-
इसके बाद उन्होंने डांस और एक्टिंग में अपने करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। (image: adah_ki_adah)
-
वहीं एक्ट्रेस के फिल्मी करियल की बात करें तो अभिनेत्री “द केरला स्टोरी” से पहले कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। (image: adah_ki_adah)