-
अगर आप 90 के दशक की हिट कॉमेडी जोड़ी गोविंदा और शक्ति कपूर के फैंस है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस सप्ताह के अंत में, वे एक बार फिर साथ में कॉमेडी करते दिखेंगे। और ये होगा टीवी हिट शो 'The Kapil Sharma's show' के मंच पर । गोविंदा इस शो में अपनी आगामी रिलीज फिल्म 'आ गया हीरो' को प्रमोट करने पहुंचेंगे तो वहीं शक्ति कपूर अपने प्रिय मित्र गोविंदा के साथ कुछ समय बिताने के लिए आयेंगे।
-
शो पर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे थे। सुनीता ने इस शो पर गोंविदा के साथ उनके पसंदीदा गानों पर डांस भी किया। दोनों ने मिलकर The Kapil Sharma show के कलाकारों के साथ खूब मस्ती भी की।
-
कपिल शर्मा शो की टीम ने स्टेज पर एक दूसरे पर रंग डालकर होली का त्योहार भी मनाया।
-
गोविंदा को कपिल शर्मा शो के कलाकार कीकू शारदा के साथ डांस करते देखा गया। इससे पहले गोविंदा को इंडियन आइडल के प्रतियोगियों के साथ भी डांस किया था।
-
रिपोर्टों के अनुसार, शक्ति कपूर का इस शो पर होना पहले से सुनिश्चित नही था। हुआ ऐसा कि शक्ति कपूर पास के स्थान पर ही शूटिंग कर रहे थे और जब उन्हें गोंविदा के ठिकाने के बारे में पता चला तो वे अपने मित्र गोविंदा को आश्चर्यचकित करने के लिए वहां पहुंच गये।
-
लम्बे समय के बाद दोनों अभिनेताओं को एक साथ देखकर शो के निर्माताओं ने शक्ति कपूर से गोविंदा के एपिसोड को ज्वाइन करने का आग्रह किया और शक्ति कपूर ने खुशी से यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।