-

बॉलीवुड की फिल्म 'फुटपाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले इमरान ने 'मर्डर', 'गैंगस्टर', 'आवारापन', 'जन्नत' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। । इमरान ने साल 2006 में परवीन से शादी की थी लेकिन वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनकी पत्नियां नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। आइए जानते हैं इन स्टार्स के बारें में (source- social media)
इमरान ने करीब साढ़े 6 साल डेटिंग करने के बाद परवीन शाहनी से 14 दिसंबर, 2006 को शादी की थी। परवीन पेशे से स्कूल टीचर हैं। इमरान का एक बेटा है अयान। (source- social media) -
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाली मीरा राजपूत से शादी की। मीरा से शादी के बारे में शाहिद कहते हैं कि ,'अच्छा है कि मीरा फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती। मैं जब भी घर जाता हूं तो मीरा मुझसे दूसरी आम पत्नियों की तरह बातें करती हैं। उनके साथ रहकर मैं ये भूल जाता हूं कि मैं एक बॉलीवुड स्टार हूं। मुझे ये बात बेहद पसंद हैं।' (source- social media)
-
बिपाशा बसु से ब्रेकअप के बाद जॉन अब्राहम ने जनवरी 2014 में प्रिया रुंचाल से शादी की थी। जॉन ने प्रिया रुंचाल से यूएस में एक निजी समारोह में शादी की थी। खुद जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की खबर की पुष्टि की थी। प्रिया पेशे से लॉस एंजिलिस बेस्ड इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। (source- social media)
-
'क्या कूल हैं हम' और 'ग्रैंड मस्ती' फिल्मों में नजर आ चुके आफताब ने जून 2014 में गर्लफ्रेंड निन दुसांज से शादी की। बता दें, निन हांगकांग के एक लग्जरी ब्रांड से जुड़ी हुई हैं। (source- social media)
-
पापा धर्मेंद्र और भाई सनी की पत्नियों की तरह बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल का नाम भी लोगों के लिए कम ही जाना पहचाना है। बॉबी ने 1996 में तान्या से शादी की । तान्या हाउस वाइफ हैं। बॉबी वाइफ तान्या और दो बच्चों आर्यमान और धरम के साथ पारिवारिक जिंदगी बिता रहे हैं। (source- social media)
-
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह ने 2011 में शालिनी तलवार से शादी की। शालिनी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। (source- social media)
-
विवेक ऑबेरॉय ने कर्नाटक के नेता जीवाराज अल्वा की बेटी प्रियंका से शादी की है। प्रियंका अपने आर्टिस्ट्स फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स नाम के एनजीओ में बिजी रहती हैं। दोनों के परिवार एक-दूसरे को शादी से पहले से जानते थे। विवेक के ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई एक्ट्रेस से अफेयर की चर्चाएं चलीं, लेकिन उन्होंने 2010 में एक नॉन फिल्मी परिवार से रिश्ता जोड़ा। (source- social media)
-
नताशा गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस मुमताज और मयूर माधवानी की बेटी हैं, जबकि फरदीन एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। एक ज़माने में फरदीन पर कई लड़कियां जान छिड़कती थीं, लेकिन उनका दिल नताशा पर आया। नताशा फरदीन के बचपन का प्यार हैं। हालांकि फरदीन जहां अक्सर पार्टीज में दिखते हैं तो वहीं उनकी वाइफ नताशा पार्टीज में कम ही नजर आती हैं। (source- social media)
-
अंजलि सिद्दीकी नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उनकी शादी आलिया से हुई थी, जो सक्सेसफुल नहीं रही। आलिया से तलाक के बाद उन्होंने अंजलि से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं। अंजलि जबलपुर की हैं और हाउसवाइफ हैं। (source- social media)
-
अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर का नाम भी उन एक्टर्स की फेहरिस्त में शामिल है, जिनकी वाइफ को बहुत कम लोग जानते हैं। संजय ने साल 2002 में महीप संधू के साथ घर बसाया। आज उनके दो किड्स हैं, शनाया और जहान। (source- social media)
-
साल 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से फिल्मों में एंट्री करने वाले आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा की बात करें तो उन्हें कम ही लोग जानते हैं। आज वो अपने दो बच्चों और पति के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियां संभाल रही हैं। (source- social media)
-
'रंग दे बसंती' फिल्म से लाइमलाइट में आए शरमन एक मशहूर बॉलीवुड घराने की बेटी के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं। साल 2000 में प्रेरणा चोपड़ा से शादी की। प्रेरणा हाउसवाइफ हैं। (source- social media)
-
बॉलीवुड एक्टर आर.माधवन की पत्नी सरिता बिर्जे का नाम भी कभी चर्चा में नहीं रहा। सरिता पहले एक एयरहोस्टेस थीं, जिन्होंने माधवन की क्लास अटेंड की। कोर्स पूरा होने के बाद दोनों के बीच डेटिंग शुरू हुई। 1999 में ये लव कपल शादी के बंधन में बंध गया। आज माधवन काफी पॉपुलर हो चुके हैं, लेकिन उनकी पत्नी सरिता बिर्जे आज भी ज्यादातर लोगों के लिए अनजान ही बनी हुई हैं। (source- social media)
-
सोहेल ने फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया, लेकिन वह एक्टिंग में कमाल नहीं दिखा पाए। सोहेल खान ने सीमा सचदेव से शादी की है। उनके दो बेटे हैं, निर्वाण और योहान। सोहेल खान की पत्नी सीमा बहुत कम ही फंक्शन में नजर आती हैं। सीमा फेमस फैशन डिजाइनर हैं। (source- social media)
-
जितेंद्र ने 1974 में शोभा कपूर के साथ शादी की। वो बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। (source- social media)
-
इरफान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनकी क्लासमेट रहीं सुतापा सिकदर से शादी की थी। लाइमलाइट से दूर रहने वाली सुतापा स्क्रीन राइटर हैं और इरफ़ान के साथ बहुत ही कम स्पॉट की गई हैं। (source- social media)