-
Team India: आईसीसी विश्व कप और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।
-
Team India: महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट टीम से संन्यास लेने के बाद कप्तान बने विराट कोहली को भी अंतिम 15 में शामिल किया गया है।
-
Team India: धवन की विशेषकर टेस्ट मैचों में नाकामी के बावजूद चयनकर्ताओं ने बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज पर भरोसा दिखाया है।
-
Team India: अजिंक्य रहाणे क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है।
-
Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं करने के बावजूद रोहित शर्मा को एकदिवसीय मैच में उनकी लंबी पारियों को ध्यान में ऱखते हुए चयनकर्ताओं ने उनमें भरोसा दिखाया है।
-
Team India: अंबाती रायडू को मध्यक्रम उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी करने का फल मिला है। उनकी आक्रामक शैली की वजह से ही हाल में संपन्न सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था।
-
Team India: भारत के मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी में सुरेश रैना एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। कई मौकों पर रैना ने दबाव में शानदार बल्लेबाज़ी कर मैच का परिणाम भारत के पक्ष में दिया है।
-
Team India: अक्षर पटेल पहली बार विश्व कप की टीम का हिस्सा बने हैं। गेंदबाज़ी के साथ ही बल्लेबाज़ी करने का फायदा पटेल को अंतिम 15 में लाने में सफल रहा।
-
Team India: भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन एकमात्र स्पिनर स्पेशलिस्ट हैं और इसी वजह से टीम इंडिया के स्पिन आक्रमण का भार अश्विन पर ही होगा।
-
Team India: तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी अंतिम 15 में स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं। भुवी गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की तेज़ पिचों ये काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।
-
Team India: अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी अपने तेज आक्रमण से विरोधियों को चित करते नजर आएंगे। टीम में शामिल सभी गेंदबाज़ों में ईशांत शर्मा सबसे अधिक अनुभवी हैं और इसीलिए भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान इनके पास होगी।
-
Team India: पिछले एक साल से मोहम्मद शमी लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाज़ी कर वे विरोधियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
-
Team India: स्टूअर्ट बिन्नी मध्यम तेज़ गति की गेंदबाज़ी के साथ ही भारतीय टीम के निचले क्रम में भी बल्लेबाज़ी कर सकने में सक्षम हैं।
-
Team India: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की उछालभरी पिचों पर उमेश यादव की तेज़ गेंदबाज़ी विरोधी खेमें में खलबली मचा सकती है।
-
Team India: भारत की ओर से नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा स्पिन गेंदबाज़ी के साथ ही कई मौकों पर विपक्षी गेंदबाज़ों पर जमकर हल्ला बोलने में माहिर हैं।
