-
हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है और उनकी जयंती को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार अध्यापक रह चुके हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे हैं: (Kiara Advani/FB)
-
अनुपम खेर
फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक अनुपम खेर की एक्टिंग का दीवाना भला कौन नहीं है। उन्होंने साल 2005 में अपना खुद का ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ नाम का एक्टिंग स्कूल शुरू किया था जिसमें वो पढ़ाते भी हैं। उनके स्कूल से दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन से लेकर कियारा आडवाणी जैसे सितारे पढ़ चुके हैं। (Anupam Kher/FB) -
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने विदेश से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने खुद कई खतरनाक स्टंट किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विदेश से मार्शल आर्ट्स सीख कर मुंबई आने के बाद अक्षय कुमार ने एक स्कूल खोला था जहां वो स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देते थे। (Akshay Kumar/FB) -
सान्या मल्होत्रा
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही अच्छी डांसर भी हैं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अदाकारा डांस टीचर हुआ करती थीं। (Sanya Malhotra/FB) -
चंद्रचूड़ सिंह
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले चंद्रचूड़ सिंह वसंत वैली स्कूल में संगीत के टीचर थे। इसके साथ ही वो उत्तराखंड के दून स्कूल में इतिहास के भी अध्यापक रह चुके हैं। (Chandrachur singh/Insta) -
कियारा आडवाणी
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कियारा आडवाणी एक प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थीं। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बच्चों के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता था। (Kiara Advani/FB) -
नंदिता दास
फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक नंदिता दास ‘ऋषि वैली स्कूल’ में पढ़ा चुकी हैं। एक्ट्रेस थिएटर के दिनों में यहां बच्चों को पढ़ाती थीं। (Nandita Das/Insta)
