-
Tara Sutaria Shares Photo With Veer Pahariya: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। (Photo Credit: Tara Sutaria/Insta)
-
पिछले काफी समय से खबरें आ रही है कि वह अभिनेता वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं और इस बात का हिंट उन्होंने काफी बार दिया। (Photo Credit: Tara Sutaria/Insta) जानें कब दुल्हन बनेंगी Bigg Boss 19 फेम तान्या मित्तल? ग्रैंड वेडिंग का है प्लान
-
सबसे पहले वीर ने एक्ट्रेस की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि माय और फिर लाल दिल वाला इमोजी बनाया। इसके जवाब में तारा ने भी ‘माइन’ लिखा, जिसके बाद से यह खबरें आने लगी की दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। (Photo Credit: Tara Sutaria/Insta)
-
फिर दोनों को साथ में एक इवेंट में देखा गया, जहां तारा ने वॉक करते हुए वीर को फ्लाइंग किस दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए एक पॉडकास्ट में भी अपने रिलेशनशिप का हिंट दिया था। (Photo Credit: Tara Sutaria/Insta)
-
हालांकि, दोनों में से कभी ने भी खुलकर एक-दूसरे का नाम लिया है, लेकिन अब एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि दोनों रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगाना चाह रही हैं। (Photo Credit: Tara Sutaria/Insta)
-
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके साथ वीर भी नजर आए। वीर ने तारा के कमर पर हाथ रखते हुए पोज दिया, तो एक्ट्रेस कंधे पर हाथ रखते हुए नजर आईं। (Photo Credit: Tara Sutaria/Insta)
-
तारा सुतारिया ने वीर संग अपनी फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, “भक्ति, विश्वास और जश्न। गणपति बप्पा मौरेया।” अब वीर के साथ-साथ यूजर भी उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। (Photo Credit: Tara Sutaria/Insta) 12 साल छोटी एक्ट्रेस साई धनशिका संग तमिल अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी ने की सगाई, सामने आईं तस्वीरें
-
वीर ने पोस्ट पर दो रेड हार्ट इमोजी बनाए और नजर न लगने वाला सिम्ब्ल। वहीं, एक यूजर ने लिखा, “ब्यूटी इन ट्रेडिशन।” इसके अलावा कुछ लोगों ने उन्हें शादी करने की भी सलाह दे दी। (Photo Credit: Tara Sutaria/Insta)
