-
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विशाल पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। (Photo Credit: Vishal/Insta)
-
काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि अभिनेता अपने जन्मदिन पर यानी 29 अगस्त को एक्ट्रेस साई धनशिका के साथ शादी करने वाले थे। (Photo Credit: Vishal/Insta) लाल बिंदी और झुमकों संग मराठी मुल्गी बनीं जाह्नवी कपूर, लाल साड़ी में ढाया कहर, गणपति बप्पा के किए दर्शन
-
अब अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और यह बता दिया कि उन्होंने आज शुक्रवार को शादी नहीं, बल्कि सगाई की है। (Photo Credit: Vishal/Insta)
-
साथ ही उन्होंने अपनी शादी स्थगित करने की वजह भी बताई है। दरअसल, एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि नादिकर संगम बिल्डिंग के अधूरे निर्माण के कारण शादी स्थगित कर दी गई है। (Photo Credit: Vishal/Insta)
-
जब नए नादिकर संगम बिल्डिंग का उद्घाटन हो जाएगा, उसके बाद ही वह शादी करना चाहते हैं। अब विशाल के 48वें जन्मदिन के मौके पर कपल ने सगाई कर ली है। (Photo Credit: Vishal/Insta)
-
एक्टर ने एक्स हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “इस ब्रह्मांड के हर कोने से मुझे जन्मदिन पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने वाले आप सभी प्यारे लोगों का दिल से धन्यवाद।” (Photo Credit: Vishal/Insta)
-
उन्होंने आगे लिखा, “आज मैं आप सबके साथ एक खुशखबरी शेयर कर रहा हूं कि मेरी सगाई साई धनशिका के साथ हमारे परिवारों की मौजूदगी में हो गई है। (Photo Credit: Vishal/Insta) गणपति बप्पा की भक्ति में लीन दिखी मोनालिसा, साड़ी में दिखा सादगी भरा लुक
-
बहुत सकारात्मक और धन्य महसूस कर रहा हूं। हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की अपेक्षा है।” बता दें कि विशाल और साई 15 सालों से दोस्त हैं। वहीं, एक्ट्रेस अभिनेता से 12 साल छोटी हैं। (Photo Credit: Vishal/Insta)