-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'बबिता जी' का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता घर-घर पॉपुलर हैं। मुनमुन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। मुनमुन अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर विदेश यात्रा करती रहती हैं। अपने टूर की तस्वीरें मुनमुन फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं। मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सिंगापुर टूर की तस्वीरों को शेयर किया है। 'बबिता जी' का लुक और अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है। यही कारण है कि फैन्स ने मुनमुन दत्ता की तारीफ में कमेंट्स की बौछार लगा दी है। तारक मेहता शो से मुनमुन दत्ता बीते कई सालों से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में लोग उन्हें मुनमुन के बजाए 'बबिता जी' के नाम से ही पुकारते हैं। (फोटो सोर्स-@Munmun Dutta Instagram)
-
मुनमुन दत्ता ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- #थ्रोबैक #सिंगापुर। (फोटो सोर्स-@Munmun Dutta Instagram)
-
रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रहीं मुनमुन के लुक को उनका ब्लैक चश्मा पूरा कर रहा है। (फोटो सोर्स-@Munmun Dutta Instagram)
'तारक मेहता' के बबिता जी की तारीफ में फैन्स लिख रहे हैं कि आप हमेशा से ही सुंदर दिखती हैं। वहीं कई सारे फैन्स ने लिखा है कि उनकी स्माइल काफी सुंदर है। (फोटो सोर्स-@Munmun Dutta Instagram) -
मुनमुन दत्ता की मुस्कुराहट देखने लायक है। (फोटो सोर्स-@Munmun Dutta Instagram)
-
मुनमुन दत्ता की एक और अदा। (फोटो सोर्स-@Munmun Dutta Instagram)
