-
बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस सीरीज में वह ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करती नजरा आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर हमारे सहयोगी इंडयिन एक्सप्रेस के साथ बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने 8 साल तक इंडस्ट्री से दूरी बनाने की वजह भी बताई है। (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
सुष्मिता सेन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम विक्रम भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से रखा था। यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी, मगर उन्हें पहचान ‘बीवी नं 1’ से मिली। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं। (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी, जिसके बाद वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गई थीं। उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। फिर साल 2020 में सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज ‘आर्या’ से वापसी की। (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
सुष्मिता ने अपने इंटरव्यू में एक्टिंग से ब्रेक लेने की वजह बताते हुए कहा कि एक सिंगल मदर होने की वजह से उनपर बहुत जिम्मेदारियां थीं। उन्हें ये भी लगता था कि फिल्म के सेट पर उनसे कम काम लिया जाता था, जिसकी वजह से उन्हें लगता था कि वो अपना वक्त बर्बाद कर रही हैं। (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “एक महिला के तौर पर मुझे गिल्ट होता था कि मैं अपने बच्चों को वक्त नहीं दे पाती थी अपनी फैमिली को वक्त नहीं दे पाती थी। मैं सेट पर होती थी और दूसरे लोगों के आने का इंतजार करती रहती थीं।” (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
सुष्मिता ने आगे कहा, “मैं सेट पर होकर भी काम नहीं कर पाती थी। मेरी 9 से 6 की शिफ्ट होती थी, जो मेरी गलती के बिना ही 9 बजे तक खिंच जाती थी। ऐसी सिचुएशन में मैं ना तो प्रोफेशनली काम कर पा रही थी और ना एक मदर ड्यूटी निभा पा रही थी।” (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे महसूस हुआ कि मेरी प्रतिभा को बखूबी भुनाया नहीं जा रहा था। मैं सिर्फ अपना टाइम बर्बाद कर रही थी और मुझे ऐसा नहीं करना था। उस समय मैं कुछ भी एन्जॉय नहीं कर पा रही थी, न ही फैमिली और न ही काम।” (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मेरा काम पर जाने का भी मन नहीं करता था। इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला लिया। यह उस समय की बात है जब अलीसा बहुत छोटी थी। ‘नो प्रॉब्लम’ मेरी आखिरी फिल्म थी।” (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
सुष्मिता ने कहा, “मैं इंडस्ट्री से दूर चली गई और जब वापस आने का फैसला किया तो मैंने सोच लिया था कि बस मैं नाम के लिए काम नहीं करना चाहती। मुझे ऐसी भूमिका की तलाश थी, जिसे कर बतौर कलाकार मुझे संतुष्टि मिले। अब अपने मनमुताबिक काम कर रही हूं और खुश हूं।” (Source: @sushmitasen47/instagram)
-
सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो वेब सीरीज ‘ताली’ में नजर आने वाली हैं, जो 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। यह फिल्म असल जिंदगी की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर आधारित है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘Jailer’ रजनीकांत से मोहनलाल तक, 60 की उम्र के पार भी कायम है इन 7 साउथ सुपरस्टार्स का जलवा)
