-

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा 27 मार्च को 35 साल के हो गए हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच उनका जन्मदिन आया और इस खास मौके पर उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाया। वह कोरोनावायस की जंग में देश के पीएम का साथ देने आगे आए हैं। बहरहाल, यहां हम राम चरण की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं। तेजा साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। अदाएगी उन्हें विरासत में मिली है क्योंकि उनके पिता चिरंजीवी भी सुपरस्टार हैं। आइए जानते हैं तेजा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें। (All Photos- Instagram)
-
राम चरण तेजा के बर्थडे पर उनके पिता चिरंजीवी ने एक बेहद ही प्यारा पोस्ट लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जब राम चरण पैदा हुए तो वह बहुत खुश थे। बाद में पता चला कि 27 मार्च को पैदा होने की शायद एक वजह थी वह थी वर्ल्ड थिअटर डे।''
-
चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा ने तेलुगु फिल्म चिरुता 2007 (Chirutha) से डेब्यू किया था। उन्हें पहली फिल्म में बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था। वहीं दूसरी फिल्म 'मगधीरा' में भी उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। मगधीरा में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था।
तेजा बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन संग जंजीर फिल्म के रीमेक में काम किया था। एक इंटरव्यू के दौरान तेजा ने बताया कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करने से डर रहे थे। बकौल तेजा उन्होंने जंजीर पिता चिरंजीवी के कहने से साइन की थी। फिल्म में वह प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे थे। फिल्म में प्रियंका और रामचरण के बीच इंटीमेट सीन्स भी शूट किए गए थे। सलमान खान, राम चरण के पसंदीदा स्टार हैं। वह उनकी फिटनेस के दीवाने हैं और उन्हें अपना आइडल मानते हैं। तेजा का कहना है कि बी-टाउन में सिर्फ सलमान खान के साथ ही उनके पिता पार्टी करते हैं। दोनों ने कोल्डड्रिंक के ऐड में साथ काम किया था तब से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। -
एक बार तो तेजा ने सलमान को I Love You भी बोल दिया था। यह मौका था जब सलमान तेजा की पार्टी में शिरकत करने आए थे। तभी राम चरण ने सलमान से कहा- आने के लिए शुक्रिया, आई लव यू। तेजा बताते हैं कि मैं सलमान के मुंह से 'आई लव यू टू' सुनना चाहता था लेकिन सलमान तो सलमान हैं। उन्होंने जवाब दिया, 'आई लव योर डैड राम'।
-
तेजा की अपने पिता से काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है।