-
माता-पिता बनने की खुशी सभी को होती है और ये खुशी तब और बढ़ जाती है जब घर में जुड़वा बच्चों का आगमन होता है। सनी लियोनी से लेकर कृष्णा अभिषेक और संजय दत्त से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा को जड़वा बच्चों का सौभाग्य मिल चुका है।
-
कपिल शर्मा के दोस्त कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के जुड़वा बेटे हैं। बच्चों का नाम रियान और कृषांक हैं।
-
मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के भी जुड़वा बेटे है। जिनका नाम लव और कुश है। कपल की एक बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी है।
-
अभिनेत्री सेलिना जेटली ने साल 2012 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। उनके बच्चों का नाम वीराज ओर विंस्टन हैं। साल 2017 में सेलिना ने फिर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया , जिनका नाम उन्होंने अथर और शमशेर रखा, लेकिन बीमारी के चलते इनमें से एक बच्चे का मौत हो गई थी ।
-
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और मान्यता दत्त भी जुड़वा बच्चों के माता पिता है। उनकी एक बेटी और एक बेटा है । जिनका नाम है शहरान और इकरा ।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल साल 2018 में जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने है। सनी ने अपने बच्चों का नाम अशर और नोहा रखी है। इनके अलावा भी सनी ने 2017 में एक बच्ची को भी गोद लिया था जिसका नाम निशा है।
-
इस लिस्ट में मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर करण जोहर का नाम सबसे पहले आता है। करण जोहर सरोगसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने है। उन्होंने अपने बच्चों का नाम यश और रुही रखा हैं। Photos: Social Media